गोरखपुर: फिल्मस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने दिल्ली स्थित यूपी सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को मुलाकात की. उन्होंने गोरखपुर की जनता के लिए चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा किया. गोरखपुर को पूर्वांचल का फिल्म शूटिंग हब बनाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से पूर्ण सहयोग मांगा. रवि किशन ने इस दौरान एक वीडियो जारी करके लोगों से कोरोना वायरस से बचाव की अपील भी की और साथ ही शहरवासियों को होली की शुभकामना भी दी.
उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जब भी वह संसदीय क्षेत्र में जाते हैं तो विकास कार्यों को बहुत ही बारीकी से समझने का प्रयास करते हैं. साथ ही साथ जो काम अधर में है उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास भी करते हैं.
उन्होंने सीएम योगी को बताया कि गोरखपुर में कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग चल रही है. आगे और भी हिंदी और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर गोरखपुर में होनी है. गोरखपुर को शूटिंग हब बनाने के लिए और फिल्म इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए उन्होंने प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है.
उन्होंने लोगों से अनुरोध है किया है कि आप लोग जन औषधि केंद्र से ही दवाई खरीदें, जिससे आपके परिवार और बच्चों के लिए पैसे बचाया जा सके. आपको बचे हुए पैसों से बच्चों के लिए और परिवार के लिए सुख सुविधाओं का सामान खरीद सकें.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी