ETV Bharat / state

बीजेपी किसान मोर्चा 15 से 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में निकालेगी ट्रैक्टर रैली- कामेश्वर सिंह - गोरखपुर का समाचार

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश आगामी 15 से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहा है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने गुरुवार को गोरखपुर में इस बात की जानकारी दी.

बीजेपी किसान मोर्चा निकालेगी ट्रैक्टर रैली
बीजेपी किसान मोर्चा निकालेगी ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:56 PM IST

गोरखपुरः बीजेपी किसान मोर्चा 15 से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को मऊ जिले से रैली का शुभारंभ होगा. जिसमें वो खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में विभिन्न तिथियों में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.

ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के पीछे कामेश्वर सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि ये किसानों के उत्थान और प्रगति का प्रतीक है. इसलिए ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय पर इस रैली में 20 किलोमीटर की परिधि के ही किसानों को बुलाया जाएगा और करीब 250 ट्रैक्टर इसमें शामिल होंगे.

बीजेपी किसान मोर्चा निकालेगी ट्रैक्टर रैली

कामेश्वर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से वो किसानों को ये संदेश देंगे कि देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में जो फैसले लिए हैं, वो आजतक किसी ने नहीं लिए हैं. उन्होंने कहा कि 4 सालों में गन्ना के मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान, बंद चीनी मिलों को चलाना, नई चीनी मिलों को लगाकर योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक कार्य किया है. 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही सीएम योगी ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कृषि ऋण माफ किया था. ट्यूबेल हेतु बंद बिजली कनेक्शन को दोबारा खोलकर योगी सरकार ने लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया है. पिछले 4 सालों में गन्ने का क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं. ये एक प्रायोजित आंदोलन है. लखीमपुर के आंदोलन को उन्होंने एक समूह का आंदोलन बताया और जो घटना हुईं, उसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार से हैं खुश मगर महंगाई से परेशान, जानिए...अधिवक्ता किसको देंगे वोट

कामेश्वर सिंह ने कहा कि इस रैली से पहले पूरे प्रदेश के 40 हजार ग्राम पंचायतों में किसान मोर्चा का ग्राम चौपाल सम्पन्न हुआ है. जिसमें करीब 30 लाख किसानों ने प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि किसानों में बीजेपी की सरकार को लेकर कोई रोष नहीं है. जो लोग किसानों को बरगलाने में लगे हैं. उन्हें चुनाव का परिणाम सबक देगा. कामेश्वर सिंह ने कहा कि किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं होने पाएगी. डीएपी खाद की थोड़ी परेशानी हुई है. जिसके पीछे खाड़ी देशों से आने वाला उसका कच्चा माल है. जिसपर कोरोना का असर है. ये कमी भी जल्द ही दूर हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्होंने बताया कि साल 2017 से 2018 तक फार्म मशीनरी बैंक के तहत 2183 और कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत 3,362 ट्रैक्टर यूपी के किसानों में वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति समर्पित भाव से काम करने वाले पीएम मोदी अपने अथक मेहनत से किसानों के लिए दिन रात जुटे हैं. जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके.

गोरखपुरः बीजेपी किसान मोर्चा 15 से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को मऊ जिले से रैली का शुभारंभ होगा. जिसमें वो खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में विभिन्न तिथियों में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.

ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के पीछे कामेश्वर सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि ये किसानों के उत्थान और प्रगति का प्रतीक है. इसलिए ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय पर इस रैली में 20 किलोमीटर की परिधि के ही किसानों को बुलाया जाएगा और करीब 250 ट्रैक्टर इसमें शामिल होंगे.

बीजेपी किसान मोर्चा निकालेगी ट्रैक्टर रैली

कामेश्वर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से वो किसानों को ये संदेश देंगे कि देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में जो फैसले लिए हैं, वो आजतक किसी ने नहीं लिए हैं. उन्होंने कहा कि 4 सालों में गन्ना के मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान, बंद चीनी मिलों को चलाना, नई चीनी मिलों को लगाकर योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक कार्य किया है. 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही सीएम योगी ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कृषि ऋण माफ किया था. ट्यूबेल हेतु बंद बिजली कनेक्शन को दोबारा खोलकर योगी सरकार ने लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया है. पिछले 4 सालों में गन्ने का क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं. ये एक प्रायोजित आंदोलन है. लखीमपुर के आंदोलन को उन्होंने एक समूह का आंदोलन बताया और जो घटना हुईं, उसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार से हैं खुश मगर महंगाई से परेशान, जानिए...अधिवक्ता किसको देंगे वोट

कामेश्वर सिंह ने कहा कि इस रैली से पहले पूरे प्रदेश के 40 हजार ग्राम पंचायतों में किसान मोर्चा का ग्राम चौपाल सम्पन्न हुआ है. जिसमें करीब 30 लाख किसानों ने प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि किसानों में बीजेपी की सरकार को लेकर कोई रोष नहीं है. जो लोग किसानों को बरगलाने में लगे हैं. उन्हें चुनाव का परिणाम सबक देगा. कामेश्वर सिंह ने कहा कि किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं होने पाएगी. डीएपी खाद की थोड़ी परेशानी हुई है. जिसके पीछे खाड़ी देशों से आने वाला उसका कच्चा माल है. जिसपर कोरोना का असर है. ये कमी भी जल्द ही दूर हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्होंने बताया कि साल 2017 से 2018 तक फार्म मशीनरी बैंक के तहत 2183 और कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत 3,362 ट्रैक्टर यूपी के किसानों में वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति समर्पित भाव से काम करने वाले पीएम मोदी अपने अथक मेहनत से किसानों के लिए दिन रात जुटे हैं. जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.