गोरखपुर: देश के साथ कई प्रदेशों में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थापना की 42वीं वर्षगांठ मना रही है.इन वर्षों में बीजेपी में कई भी उतार-चढ़ाव भी देखा गया. बात करें गोरखपुर की तो सत्ता और संगठन के केंद्र बिंदु में यह क्षेत्र भी अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है. यह क्षेत्र बीजेपी की उर्वरा भूमि मानी जाती रही है. यही वजह है कि जनसंघ का दौर रहा हो या फिर भारतीय जनता पार्टी के 6 अप्रैल 1980 की स्थापना के बाद का काल. बीजेपी को गोरखपुर क्षेत्र ने कभी निराश नहीं किया.
गोरखपुर क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ बीजेपी ऐसे पहले चेहरे हैं, जिन्होंने प्रदेश में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद हासिल किया है. भाजपा के स्थापना के तत्काल बाद 1980 में हुए विधानसभा चुनाव में गोरखपुर- बस्ती मंडल की 42 में से मात्र एक सीट पर जीत भारतीय जनता पार्टी को मिली थी. जबकि 2022 के चुनाव में बीजेपी 41 में से 34 सीट को जीतने में कामयाब हुई है. हालांकि 2017 के चुनाव में बीजेपी इस क्षेत्र से 37 सीट जीतने में सफल हुई थी. लोकसभा चुनाव की बात करें तो सिर्फ 1984 और 1989 में गोरखपुर-बस्ती मंडल में भाजपा एक भी सीट जीत नहीं पाई थी. जबकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 9 में से 9 सीटों पर जीत का स्वाद चखा है. अपने चुनावी सफर में बीजेपी को इस क्षेत्र में भी काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. कई बार सीटों की संख्या घटी-बढ़ी. लेकिन आखिरकार आज वह देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसका उत्साह है कि एक उत्सव के रूप में पूरे देश में आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा का 42वां स्थापना दिवस : सीएम योगी ने भाजपा को दिया एक हजार की सहयोग राशि
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पार्टी की सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत शामिल है. कार्यकर्ताओं का बीजेपी में सम्मान विशेष महत्व रखता है, यह काडर बेस्ट पार्टी है. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विकास के लिए दिन-रात प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि जातिवादी और तुष्टिकरण जैसी नीतियों को तोड़ते हुए पार्टी आज सर्व समाज के साथ पार्टी खड़ी हुई है तो इसमें पार्टी की नीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर भारतीय जनता पार्टी में विशेष दक्षता से भरे नेताओं का है. देश- प्रदेश को नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जैसा नेतृत्व मिला हुआ है. जिससे पार्टी का परचम और भरोसा हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है.