गोरखपुर: कुत्ता पालना ही नहीं उसे संभालना भी मौजूदा समय में बेहद जरूरी है. क्योंकि महंगे कुत्तों की चोरी हाईटेक तरीके से की जा रही है. गोरखपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में कुत्ता चोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुत्ता चोरी की सूचना पर पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच पड़ताल कर रही है.
कोतवाली इंस्पेक्टर रणधीर ने बताया कि शहर के कोतवाली क्षेत्र के बैंक रोड निवासी डॉ. महेंद्र कुमार अपने घर में ही मनीषा संगीत महाविद्यालय चलाते हैं. डॉक्टर के अनुसार 16 मार्च को उनका बीगल नस्ल का खोजी कुत्ता चोरी हो गया. जिसकी कीमत बाजारों में 20 से 25 हजार रुपये है. डॉक्टर ने कुत्ते का नाम रॉकी रखा हुआ था. रॉकी अभी सिर्फ 3 महीने का ही हुआ था. इंस्पेक्टर रणधीर ने बताया कि पुलिस CCTV फुटेज की मदद से जांच पड़ताल कर रही है. चोरों की पहचान कर जल्द ही कुत्ते को बरामद कर लिया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. इसी बीच रॉकी दौड़कर घर से बाहर आ गया. वह पहले भी घर के बाहर निकलकर टलहता रहता था. इस बीच वहां से गुजर रहे एक कार सवारों की नजर रॉकी पर पड़ गई. कार सवारों ने गाड़ी बैक कर के घर के ही पास कुछ दूरी पर अपनी कार पार्क कर दी. इसके बाद कुत्ते के मालिक को देखने के लिए इधर उधर घूमने लगे. टाइम पास करने के लिए चोरों ने वहां लगी एक दुकान से कचौड़ी-जलेबी भी खाई. जब उन्हें लगा की कुत्ते का मालिक नहीं है. इसके बाद 2 युवक कार से उतरे कुत्ते को इशारा कर अपने पास बुला लिया. इसके बाद कुत्ते को गोद में उठाकर वहां से गाड़ी में लेकर फरार हो गए.
इंस्पेक्टर रणधीर ने बताया कि 17 मार्च को जब कुत्ता घर वापस नहीं आया तो मालिक ने उसकी तलाश शुरू की. शक के आधार पर डॉक्टर के परिजनों ने घर में लगे CCTV फुटेज को चेक किया. इसके बाद डॉक्टर के घर वाले दंग रह गए. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. चोरी का यह नया कारनामा देखने के बाद पुलिस चोरों की तलाश सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर कर रही है.
यह भी पढ़ें- पीजीआई में मनाया गया World Kidney Day, गुर्दा रोगियों की जान बचाने का लिया संकल्प