गोरखपुर: सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक लाल बच्चा झां को उनके ऑफिशल मेल आईडी पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बैंक मैनेजर धमकी भरे मेल से सहमें हुए है. साल 2015 में बैंक की इसी शाखा में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनात रहे डीएन यादव को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद शाहपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में एक बार फिर इस तरह की धमकी ने बैंक में कोहराम मचा दिया है.
- ऑफिशल मेल आईडी पर धमकी भेजने वाले का नाम अंकित पासवान है.
- मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक मैनेजर की तहरीर पर कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
- मामले की जांच में साइबर सेल के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी काम कर रही है.
- मधुबनी बिहार के रहने वाले लाल बच्चा झां प्रबंधक का कुछ दिन पहले ही प्रमोशन के बाद मुंबई से गोरखपुर ट्रांसफर हुआ है.
- पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि शायद यह घटना विभागीय शरारत की हो फिर भी गंभीरता से इसकी जांच की जाएगी.