ETV Bharat / state

आज से आरोग्यधाम में आयुर्वेद और धन्वंतरि पर्व समारोह, ये है प्लानिंग - सातवां आयुर्वेद पर्व और धन्वंतरि जयंती

गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में आयुर्वेद पर्व और धन्वंतरि जयंती का साप्ताहिक समारोह आयोजित होगा.

etv bharat
आरोग्यधाम
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:01 AM IST

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Guru Gorakshanath Institute of Medical Sciences) (आयुर्वेद कॉलेज) में सातवां आयुर्वेद पर्व और धन्वंतरि जयंती (Ayurveda festival and Dhanwantri Jayanti) का साप्ताहिक समारोह सोमवार 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन आयुर्वेद के विश्व विख्यात मनीषियों की स्मृति में विद्वान वक्ताओं का व्याख्यान होगा. जबकि समापन अवसर पर वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा.

कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया है कि साप्ताहिक समारोह का उद्घाटन सोमवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति प्रो. उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में होगा. अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेयी करेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित हरि राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय पीलीभीत के प्राचार्य के साथ ही अधीक्षक प्रो. एसएस बेदार मौजूद रहेंगे. व्याख्यान के क्रम में आज महर्षि पुनर्वसु आत्रेय विषय पर प्रो. बेदार अपने विचार व्यक्त करेंग.

डॉ प्रज्ञा ने बताया कि आयोजन के दौरान 18 अक्टूबर को महर्षि चरक विषय पर बीएचयू में संहिता सिद्धांत विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीके द्विवेदी (सेवानिवृत्त), 19 अक्टूबर को महर्षि वागभट्ट : स्वस्थ जीवन शैली और आरोग्य विषय पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट व्याख्यान देंगे. इसी दिन प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर में आयुर्वेद औषधीय वनस्पतियों की जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाएगा. 20 अक्टूबर को महर्षि सुश्रुत विषय पर बीएचयू में शल्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसजे गुप्ता और 21 अक्टूबर को महर्षि कश्यप विषय पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय लखनऊ में कौमार्यभृत्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीएन मिश्रा (सेवानिवृत्त) का व्याख्यान होगा. धन्वंतरि जयंती के रूप में समापन समारोह 22 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10 बजे से होगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बीएचयू में रस शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. के. रामचंद्र रेड्डी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद शिवलिंग प्रकरण, वुजूखाने को लेकर आज आ सकता है फैसला

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Guru Gorakshanath Institute of Medical Sciences) (आयुर्वेद कॉलेज) में सातवां आयुर्वेद पर्व और धन्वंतरि जयंती (Ayurveda festival and Dhanwantri Jayanti) का साप्ताहिक समारोह सोमवार 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन आयुर्वेद के विश्व विख्यात मनीषियों की स्मृति में विद्वान वक्ताओं का व्याख्यान होगा. जबकि समापन अवसर पर वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा.

कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया है कि साप्ताहिक समारोह का उद्घाटन सोमवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति प्रो. उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में होगा. अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेयी करेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित हरि राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय पीलीभीत के प्राचार्य के साथ ही अधीक्षक प्रो. एसएस बेदार मौजूद रहेंगे. व्याख्यान के क्रम में आज महर्षि पुनर्वसु आत्रेय विषय पर प्रो. बेदार अपने विचार व्यक्त करेंग.

डॉ प्रज्ञा ने बताया कि आयोजन के दौरान 18 अक्टूबर को महर्षि चरक विषय पर बीएचयू में संहिता सिद्धांत विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीके द्विवेदी (सेवानिवृत्त), 19 अक्टूबर को महर्षि वागभट्ट : स्वस्थ जीवन शैली और आरोग्य विषय पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट व्याख्यान देंगे. इसी दिन प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर में आयुर्वेद औषधीय वनस्पतियों की जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाएगा. 20 अक्टूबर को महर्षि सुश्रुत विषय पर बीएचयू में शल्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसजे गुप्ता और 21 अक्टूबर को महर्षि कश्यप विषय पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय लखनऊ में कौमार्यभृत्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीएन मिश्रा (सेवानिवृत्त) का व्याख्यान होगा. धन्वंतरि जयंती के रूप में समापन समारोह 22 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10 बजे से होगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बीएचयू में रस शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. के. रामचंद्र रेड्डी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद शिवलिंग प्रकरण, वुजूखाने को लेकर आज आ सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.