ETV Bharat / state

निराश्रित और श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगा 'अटल आवसीय विद्यालय', प्रवेश प्रक्रिया शुरू

अटल आवासीय विद्यालय में पहले सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके तहत करीब 80 अभ्यर्थियों का चयन होगा. 22 मई तक आवेदन किया जा सकेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:17 PM IST

गोरखपुर : कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के साथ श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए, योगी सरकार में शुरू हुई अटल आवासीय विद्यालय योजना अब रंग दिखाने जा रही है. बोर्डिंग स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस विद्यालय की खासियत यह है कि इसमें प्रवेश पाने वाले बच्चों को रहने, खाने आदि सबकी व्यवस्था निशुल्क होगी. जिले के सहजनवा तहसील के ग्राम पिपरा में करीब 12 एकड़ क्षेत्रफल में बने अटल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास 5 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. यह दो वर्ष से भी कम समय में बनकर शिक्षा देने के लायक हो गया है. विद्यालय भवन के साथ अलग-अलग बालक बालिका छात्रावास, कैंटीन और स्टाफ के लिए आवासीय भवन बनाए गए हैं.

अटल आवसीय विद्यालय
अटल आवसीय विद्यालय

जानकारी देते हुए उपश्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि, इसमें कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी. इसकी कुल विद्यार्थी क्षमता 1000 की होगी. प्रथम संचालन सत्र 2023-24 के अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 80 अभ्यर्थियों (40 बालक व 40 बालिका) को प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 22 मई की शाम पांच बजे तक जमा किए जा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 18 जून को 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. गोरखपुर मंडल के अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश आवेदन पत्र नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. भरे गए आवेदन पत्र श्रम विभाग के कार्यालय या बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे. प्रवेश परीक्षा के बाद परिणाम की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा.'

अटल आवसीय विद्यालय
अटल आवसीय विद्यालय

बता दें कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे व उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अंतर्गत जिनके पंजीयन को 1 अप्रैल 2023 तक कम से कम 3 वर्ष की अवधि पूर्ण हो, के दो बच्चों के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदक बच्चों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए. अटल आवासीय विद्यालय की संबद्धता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) से है. इसका संचालन अंग्रेजी माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की भांति किया जायेगा. विद्यालय में बच्चों को निशुल्क छात्रावास, खान-पान, पाठ्य पुस्तकें, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : चोरी का आरोप लगाकर युवक पर तेजाब डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

गोरखपुर : कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के साथ श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए, योगी सरकार में शुरू हुई अटल आवासीय विद्यालय योजना अब रंग दिखाने जा रही है. बोर्डिंग स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस विद्यालय की खासियत यह है कि इसमें प्रवेश पाने वाले बच्चों को रहने, खाने आदि सबकी व्यवस्था निशुल्क होगी. जिले के सहजनवा तहसील के ग्राम पिपरा में करीब 12 एकड़ क्षेत्रफल में बने अटल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास 5 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. यह दो वर्ष से भी कम समय में बनकर शिक्षा देने के लायक हो गया है. विद्यालय भवन के साथ अलग-अलग बालक बालिका छात्रावास, कैंटीन और स्टाफ के लिए आवासीय भवन बनाए गए हैं.

अटल आवसीय विद्यालय
अटल आवसीय विद्यालय

जानकारी देते हुए उपश्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि, इसमें कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी. इसकी कुल विद्यार्थी क्षमता 1000 की होगी. प्रथम संचालन सत्र 2023-24 के अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 80 अभ्यर्थियों (40 बालक व 40 बालिका) को प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 22 मई की शाम पांच बजे तक जमा किए जा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 18 जून को 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. गोरखपुर मंडल के अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश आवेदन पत्र नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. भरे गए आवेदन पत्र श्रम विभाग के कार्यालय या बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे. प्रवेश परीक्षा के बाद परिणाम की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा.'

अटल आवसीय विद्यालय
अटल आवसीय विद्यालय

बता दें कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे व उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अंतर्गत जिनके पंजीयन को 1 अप्रैल 2023 तक कम से कम 3 वर्ष की अवधि पूर्ण हो, के दो बच्चों के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदक बच्चों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए. अटल आवासीय विद्यालय की संबद्धता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) से है. इसका संचालन अंग्रेजी माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की भांति किया जायेगा. विद्यालय में बच्चों को निशुल्क छात्रावास, खान-पान, पाठ्य पुस्तकें, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : चोरी का आरोप लगाकर युवक पर तेजाब डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.