ETV Bharat / state

Gorakhpur Crime News: इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए कोरियर कंपनी में 4 करोड़ का गोल्ड चोरी होने की दी सूचना, कर्मचारी गिरफ्तार - fake theft in courier company in Gorakhpur

गोरखपुर में कोरियर कंपनी में फर्जी सोना चोरी की सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस कोरियर कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:32 PM IST

फर्जी चोरी की सूचना देने वाला गिरफ्तार

गोरखपुर: एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी द्वारा पुलिस को सोना चोरी होने की झूठी सूचना देना, उसके गले की फांस बन गया. गोरखपुर पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से कंपनी के डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है. वहीं, फरार कोरियर मालिक को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक 27 तारीख को रात करीब 9:00 बजे के 112 नंबर पुलिस को सोना चोरी होने की फर्जी दी. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि 7 पैकेट सोने का सामान अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर चुरा लिया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी बेनीगंज अपनी टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गए. जांच में पता चला कि"ब्राइट लोजिस्टिक सर्विस" कोरियर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी श्रवण तिवारी ने फोन कर सोना चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी थी. इस दैरान पूछताछ में पता चला कि कोरियर कंपनी के मालिक राजन कुमार ने सभी सोने के सामानों को कर्मचारी मोहित को देकर लखनऊ भेज दिया और पुलिस को चोरी की सूचना दी, ताकि इंश्योरेंस क्लेम हो जाए.

रणधीर मिश्रा के मुताबिक ब्राइट लोजिस्टिक सर्विस कोरियर कंपनी गोरखपुर व अलग अलग जगहों के स्वर्ण व्यवसायियों से सोने के सामानों को रिसीव करती है. फिर रिसीव सोने के सामानों को उनके ग्राहकों तक पहुंचाकर पैसा लेती है. इसके बाद यह पैसा स्वर्ण व्यवसायियों तक पहुंचाती है. लेकिन जब कंपनी के पास 4 करोड़ का सोना इकठ्ठा हो गया तो कंपनी मालिक के मन में लालच आ गया.

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के समय इंश्योरेंस का पैसा कोरियर कंपनी को मिल जाए. इसलिए मालिक के कहने पर श्रवण तिवारी ने पुलिस को फर्जी सूचना दी थी. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चला कि उस दिन ऑफिस में बताये समय के करीब कोई आया नहीं था, तब पुलिस को शक हुआ. फिर जांच पड़ताल में पूरा मामला फर्जी निकला. पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि 112 नंबर पर फर्जी सूचना देने वाले श्रवण तिवारी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया है.

बरामद पैसे के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करेगी कि यह किस तरह के पैसे है. वहीं, जिस सोने के आभूषण के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी वो कोरियर मालिक राजन कुमार के पास है जो अभी फरार है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए ढेड़ लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. कोरियर मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी तिवारी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. घटना का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करने वाली कोतवाली पुलिस को शाबाशी दी गई.

यह भी पढ़ें: गैर मजहबी प्यार की सजा: एसपी की पहल पर सिपाही पति तो बना पर प्यार न मिला, मौत के बाद श्मशान और कब्रिस्तान तक नसीब नहीं

फर्जी चोरी की सूचना देने वाला गिरफ्तार

गोरखपुर: एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी द्वारा पुलिस को सोना चोरी होने की झूठी सूचना देना, उसके गले की फांस बन गया. गोरखपुर पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से कंपनी के डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है. वहीं, फरार कोरियर मालिक को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक 27 तारीख को रात करीब 9:00 बजे के 112 नंबर पुलिस को सोना चोरी होने की फर्जी दी. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि 7 पैकेट सोने का सामान अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर चुरा लिया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी बेनीगंज अपनी टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गए. जांच में पता चला कि"ब्राइट लोजिस्टिक सर्विस" कोरियर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी श्रवण तिवारी ने फोन कर सोना चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी थी. इस दैरान पूछताछ में पता चला कि कोरियर कंपनी के मालिक राजन कुमार ने सभी सोने के सामानों को कर्मचारी मोहित को देकर लखनऊ भेज दिया और पुलिस को चोरी की सूचना दी, ताकि इंश्योरेंस क्लेम हो जाए.

रणधीर मिश्रा के मुताबिक ब्राइट लोजिस्टिक सर्विस कोरियर कंपनी गोरखपुर व अलग अलग जगहों के स्वर्ण व्यवसायियों से सोने के सामानों को रिसीव करती है. फिर रिसीव सोने के सामानों को उनके ग्राहकों तक पहुंचाकर पैसा लेती है. इसके बाद यह पैसा स्वर्ण व्यवसायियों तक पहुंचाती है. लेकिन जब कंपनी के पास 4 करोड़ का सोना इकठ्ठा हो गया तो कंपनी मालिक के मन में लालच आ गया.

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के समय इंश्योरेंस का पैसा कोरियर कंपनी को मिल जाए. इसलिए मालिक के कहने पर श्रवण तिवारी ने पुलिस को फर्जी सूचना दी थी. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चला कि उस दिन ऑफिस में बताये समय के करीब कोई आया नहीं था, तब पुलिस को शक हुआ. फिर जांच पड़ताल में पूरा मामला फर्जी निकला. पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि 112 नंबर पर फर्जी सूचना देने वाले श्रवण तिवारी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया है.

बरामद पैसे के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करेगी कि यह किस तरह के पैसे है. वहीं, जिस सोने के आभूषण के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी वो कोरियर मालिक राजन कुमार के पास है जो अभी फरार है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए ढेड़ लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. कोरियर मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी तिवारी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. घटना का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करने वाली कोतवाली पुलिस को शाबाशी दी गई.

यह भी पढ़ें: गैर मजहबी प्यार की सजा: एसपी की पहल पर सिपाही पति तो बना पर प्यार न मिला, मौत के बाद श्मशान और कब्रिस्तान तक नसीब नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.