लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने आज यहां राजभवन से गोरखपुर में आयोजित "चौरी-चौरा शताब्दी" (Chauri-Chaura Shatabdi) महोत्सव के समापन समारोह में वर्चुअली प्रतिभाग किया. समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और कहा कि ऐसे आयोजन सराहनीय हैं. इससे बच्चों में देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारियों, शहीदों के प्रति सम्मान की भावना और देश प्रेम की भावना का विस्तार होता है.
बतौर मुख्य अतिथि समारोह को सम्बोधित कर रहीं राज्यपाल ने प्रदेश के शहीद स्मारकों और स्थलों पर अपने भ्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जबकि विद्यार्थियों में इसकी जानकारी कम है.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों को पठन-पाठन के अलावा ऐसे स्थलों का भी टूर करना चाहिए, जिससे अपने प्रदेश के अल्प ज्ञात गौरव को जान सकें और याद रख सकें. उन्होंने इस संदर्भ में मेरठ में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर बनी वीथिका (गैलरी) का उल्लेख भी किया और कहा कि ऐसे स्थलों पर अन्य जनपद के विद्यार्थियों को भी टूर कराया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: HBTU Semester Exam: 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, वेबसाइट पर देखें शेड्यूल
राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में साल भर चले चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव की सराहना की और इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में सक्रिय जन-सहभागिता से कराए गए कार्यक्रमों से जनसामान्य में शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति जानकारी बढ़ी है.
उन्होंने अपने सम्बोधन में शहीद स्मारक चौरी-चौरा को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने और इससे सम्बन्धित शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन ऐतिहासिक दिन 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस, 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस और 24 जनवरी-उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को सभी विद्यालयों में समारोह पूर्वक मनाना चाहिए और कुछ दिन तक आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों की इसमें प्रतिभागिता बढ़े और उनमें अपने गौरव की जानकारी का विस्तार हो. उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से इस प्रकार के आयोजनों को विस्तार देने की अपेक्षा की. राज्यपाल ने समारोह में चौरी-चौरा घटना पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया.
समारोह को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गांधी जी के असहयोग आंदोलन के दौरान गोरखपुर में हुई चौरी-चौरा की घटना को स्वतंत्रता आंदोलन में युगान्तरकारी बताया. उन्होंने कहा कि देश-प्रेम का वह उद्वेग अभूतपूर्व था, जिसने अंग्रेजी शासन को हिला दिया था. इस घटना ने पूरे देश को जगा दिया था.
यह भी पढ़ें: 106 बसंत देख चुका महामना का तपोस्थली काशी हिंदू विश्वविद्यालय
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता पर धन्यवाद देते हुए अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया.
गौरतलब है कि बीते वर्ष 4 फरवरी को चौरी चौरा महोत्सव की शुरुआत चौरी चौरा जन आंदोलन के 100 वर्ष के अवसर पर की गई थी. इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल जुड़कर किया था. जनआंदोलन से जुड़े शहीदों के वंशजों को सम्मानित भी किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप