गोरखपुरः बीजेपी विधायक शीतल पांडेय की गाड़ी पर रविवार की रात अराजक तत्वों ने पथराव किया. हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गये. घटना के वक्त वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे. लेकिन गाड़ी से उनका परिवार एक समारोह के बाद गोरखपुर शहर की ओर अपने घर की ओर जा रहा था. घटना हरपुर बुदहट थाना इलाके के अनंतपुर चौराहे पर हुई है. विधायक के बेटे दिगंबर ने ग्राम प्रधान समेत कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला
बीते दिनों एमएलए शीतल पाण्डेय की चाची का निधन हो गया था. जिनका ब्रह्मभोज कार्यक्रम उनके गांव पिपराहेमा में रविवार की रात आयोजित था. रात करीब 9:00 बजे विधायक की गाड़ी से उनका परिवार गोरखपुर शहर लौट रहा था. इसी बीच अनंतपुर चौराहे पर कुछ लोग बीच सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे. विधायक के ड्राइवर नेे उनसे रास्ते से हटने को कहा, तो शराब के नशे में चूर लोग हाथापाई पर उतर आये. इस दौरान शराबियों ने विधायक की गाड़ी पर पथराव भी किया. जिससे विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि हंगामा बढ़ता देख शराबी वहां से फरार हो गये.
पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी
विधायक ने कॉलकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी हरपुर बुदहट को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचने से पहले शराबी फरार हो चुके थे. इस मामले में हरपुर बुदहट थानेदार प्रवेश सिंह ने कहा है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी धरपकड़ की जायेगी.