गोरखपुरः जिले में रविवार को बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने सीएम योगी से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष हो गए आपने कभी राजनीतिक विषय पर मुझे चर्चा करते नहीं लेखा होगा.
गोरखपुर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा
रविवार को सीएम योगी से मुलाकात करने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा गोरखपुर पहुंचे. सीएम से मुलाकात के बाद अभिनेता ने मीडिया वालों से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह बचपन में अपने माता-पिता के साथ यहां आया करते थे.
वहीं गोरखपुर आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने सांसद रवि किशन से भी मुलाकात की. इस दौरान CAA के बारे में सवाल पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा कि राजनीति छोड़े उन्हें 15 वर्ष हो गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे कह के निकले थे कि वह राजनीति के बारे में कभी चर्चा नहीं करेंगे.
दोबारा CAA के सवाल पर गोविंदा ने कहा मीडिया वाले मुझे घेरे में ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश हित के बारे में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए. गोविंदा ने बताया कि राजनीति छोड़ने के बाद उन्होंने और अमिताभ बच्चन ने इसके बारे में कभी चर्चा नहीं की, क्योंकि वहां का अनुभव सुखद नहीं रहा था. सीएम योगी के सवाल पर गोविंदा ने कहा कि जहां कलाकारों का सम्मान होता है, वहां अच्छा लगता है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में अभिनेता गोविंदा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात