गोरखपुर: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार कई जगह छापेमारी की गई. खुले में शराब पीने वाले और हुक्का बार में नाबालिगों की उपस्थिति पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. हुक्का बार में टोबैको का प्रयोग भी न हो इसके मद्देनजर एंटी रोमियो टीम के प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में हुक्का बारों के साथ खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
पुलिस ने हुक्का बारों पर की कार्रवाई
इस अभियान के दौरान हुक्का बारों में एंटी रोमियो की टीम को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बार में मौजूद सभी लोग मौके से फरार हो गए. एंटी रोमियो टीम के प्रभारी ने बार संचालक के फरार होने पर कर्मचारियों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि हुक्का बारों में नाबालिगों का प्रवेश न हो और टोबैको का प्रयोग न हो इस बात का ध्यान रखा जाए.
39 लोगों का काटा गया चालान
रेलवे, बस स्टेशन पर खुले में शराब पी रहे 39 लोगों को पकड़ कर चालान काटा गया. खुले में शराब पी रहे लोगों ने जब एंटी रोमियो की टीम को देखा तो अचानक भागने लगे, लेकिन एंटी रोमियो टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए खुले में शराब पीने वाले को घेरकर पकड़ लिया.
इसे पढ़ें गोरखपुर: कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान
खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उसी के तहत आज कई जगह पर छापेमारी की गई. कई जगह आबकारी नियम और पुलिस नियम के अंतरगत कार्रवाई की गई है.
डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी