ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक्शन, ED ने 73 करोड़ की संपत्ति जब्त की

गोरखपुर में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी की 73 करोड़ की संपत्ति जब्त (Property worth Rs 73 crore seized) कर ली गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 11:06 PM IST

गोरखपुर : जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी की 73 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई में उनकी कुल 27 संपत्तियां शामिल हैं जो जब्त की गई हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई

यह कार्रवाई विनय शंकर तिवारी समेत उनके परिवार से जुड़ी गंगोत्री इंटरप्राइजेज फार्म पर भी की गई है. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. विनय शंकर तिवारी पूर्व बाहुबली और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी के छोटे पुत्र हैं. जिनके बड़े भाई भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं.

बैंक से पैसे लेकर अदा न करने का आरोप

इस कार्रवाई की जद में विनय शंकर तिवारी और उनकी फॉर्म कुछ वर्ष पहले ही आ चुकी थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर बैंक से पैसे लेकर उसे अदा न करने का आरोप है. जब्त करने की कार्रवाई में गोरखपुर, लखनऊ व महाराजगंज की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने शामिल किया है.

यह भी पढ़ें : मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 3 महिलाओं की 32 करोड़ की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले गोरखपुर में 500 कुंतल नकली खोया बरामद

गोरखपुर : जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी की 73 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई में उनकी कुल 27 संपत्तियां शामिल हैं जो जब्त की गई हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई

यह कार्रवाई विनय शंकर तिवारी समेत उनके परिवार से जुड़ी गंगोत्री इंटरप्राइजेज फार्म पर भी की गई है. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. विनय शंकर तिवारी पूर्व बाहुबली और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी के छोटे पुत्र हैं. जिनके बड़े भाई भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं.

बैंक से पैसे लेकर अदा न करने का आरोप

इस कार्रवाई की जद में विनय शंकर तिवारी और उनकी फॉर्म कुछ वर्ष पहले ही आ चुकी थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर बैंक से पैसे लेकर उसे अदा न करने का आरोप है. जब्त करने की कार्रवाई में गोरखपुर, लखनऊ व महाराजगंज की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने शामिल किया है.

यह भी पढ़ें : मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 3 महिलाओं की 32 करोड़ की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले गोरखपुर में 500 कुंतल नकली खोया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.