ETV Bharat / state

जलकल दफ्तर में घुसकर अभियंता पर पिस्टल तान मांगी रंगदारी, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:00 PM IST

गोरखपुर में जलकल दफ्तर में घुसकर धमकी देने वाला आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार
आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

गोरखपुर: जनपद के जलकल दफ्तर में घुसकर अभियंता धीरज कुमार के ऊपर पिस्टल तान कर रंगदारी मांगने वाले ठेकेदार शिव दयाल पाण्डेय को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि, नगर निगम और जलकल के अवर अभियंताओं के एक प्रतिनि‌धि मंडल ने ठेकेदार पर केस दर्ज कराया था. शिव दयाल के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हो चुका है.

अवर अभियंता धीरज कुमार ने तहरीर में लिखा था कि, 29 अक्तूबर को छठ घाट तैयारी का काम चल रहा था. इसी दौरान ठेकेदार शिवदयाल पांडेय अवर अभियंता सूर्य मल्ल से विवाद कर रहा थे. कहासुनी होता देख मैं भी उस ओर गया और शांत कराया. फिर शाम में साढ़े पांच बजे महाप्रबंधक के चेंबर में मौजूद था. इस दौरान अचानक बिजली चली गई. ठेकेदार अंदर घुसा और नियम विरुद्ध तरीके से एक काम को देने का दबाव बनाने लगा. मना करने पर ठेकेदार गाली देने लगे और पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी. शोर सुनकर कर्मचारी दौड़े और बीच बचाव करने लगे.

आरोप है कि बाहर निकलते समय भी ठेकेदार ने धमकी दी थी. कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी और रंगदारी का केस दर्ज करने के बाद शिवदयाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है. शिव दयाल के ऊपर पहले से पांच मुकदमे दर्ज थे.

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गया था चार साल का मासूम, जीआरपी ने मां से मिलाया

गोरखपुर: जनपद के जलकल दफ्तर में घुसकर अभियंता धीरज कुमार के ऊपर पिस्टल तान कर रंगदारी मांगने वाले ठेकेदार शिव दयाल पाण्डेय को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि, नगर निगम और जलकल के अवर अभियंताओं के एक प्रतिनि‌धि मंडल ने ठेकेदार पर केस दर्ज कराया था. शिव दयाल के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हो चुका है.

अवर अभियंता धीरज कुमार ने तहरीर में लिखा था कि, 29 अक्तूबर को छठ घाट तैयारी का काम चल रहा था. इसी दौरान ठेकेदार शिवदयाल पांडेय अवर अभियंता सूर्य मल्ल से विवाद कर रहा थे. कहासुनी होता देख मैं भी उस ओर गया और शांत कराया. फिर शाम में साढ़े पांच बजे महाप्रबंधक के चेंबर में मौजूद था. इस दौरान अचानक बिजली चली गई. ठेकेदार अंदर घुसा और नियम विरुद्ध तरीके से एक काम को देने का दबाव बनाने लगा. मना करने पर ठेकेदार गाली देने लगे और पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी. शोर सुनकर कर्मचारी दौड़े और बीच बचाव करने लगे.

आरोप है कि बाहर निकलते समय भी ठेकेदार ने धमकी दी थी. कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी और रंगदारी का केस दर्ज करने के बाद शिवदयाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है. शिव दयाल के ऊपर पहले से पांच मुकदमे दर्ज थे.

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गया था चार साल का मासूम, जीआरपी ने मां से मिलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.