गोरखपुर: महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के साथ सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जहां मिशन शक्ति और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्कूल और कॉलेजों में भी विभिन्न स्वयंसेवी संगठन अभियान चलाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय से जुड़ी छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखें और सिखाए.
ABVP ने 'मिशन साहसी' का किया मेगा प्रदर्शन, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर - gorakhpur news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 'मिशन साहसी' की शुरूआत की है. इसके तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण अभियान आयोजित कर छात्राओं को आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दी गई.
गोरखपुर: महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के साथ सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जहां मिशन शक्ति और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्कूल और कॉलेजों में भी विभिन्न स्वयंसेवी संगठन अभियान चलाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय से जुड़ी छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखें और सिखाए.