ETV Bharat / state

गोरखपुरः लक्ष्य को साधने में लगी नवनिर्मित चीनी मिल, 7 लाख क्विंटल की हुई पेराई - गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल शुरू हो गई है. मिल पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. लगभग 7 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई पूरी हो चुकी है.

etv bharat
नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल शुरू हो गई है.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 2:24 PM IST

गोरखपुर: जिले में नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल तेजी के साथ अपने पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. इसके साथ ही चीनी भी बेचना शुरु कर दिया गया है. तकरीबन 7 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई पूरी कर ली गई है.

जानकारी देते गन्ना किसान.


चीनी और गन्ना विकास निगम लीमिटेड की इकाई पिपराइच नवनिर्मित चीनी मिल तेजी के साथ चलते हुए अपने पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. अब तक मिल ने करीब सात लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है.


हलांकि पेराई क्षमता के मुताबिक अगर आकड़ा देखा जाए तो मिल ने अब तक आंकड़े के हिसाब से आधा भी पेराई नहीं कर पाई है. फिलहाल गन्ना लेकर पहुंच रहे किसान को असुविधा नहीं हो रही है. 24 से 36 घंटे के भीतर उनका गन्ना तौल के साथ खाली भी हो जा रहा है. मिल ने चीनी भी बेचने का काम शुरू कर दिया है. पिछले वर्ष ट्रायल के दौरान उत्पादित चीनी हजारों क्विंटल स्टाक में स्टोर है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: पुलिस लाइन में किया गया बलवा ड्रिल का रिहर्सल


प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित पिपराइच की चीनी मिल का लाकार्पण 17 नवंबर को वैदिक मन्त्रोच्चार एवं हवन के साथ किया था. 21 से 22 नवंबर को पेराई सत्र का शुभारंभ करने की घोषणा की गई थी. लेकिन गन्ने के आभाव में चीनी मिल में पेराई 28 नवंबर से शुरू की गई. शुरुआत में तकनीकी खामियों के कारण किसी दिन 19-20 और 20-25 हजार क्विंटल पेराई हो पा रही थी. गन्ना प्रबंध के लिए सभी समीतियों को इंडेन्ट जारी के अनुरूप गन्ने की आवक भरपूर हो रही है. हलांकि मुख्य प्रबंधक जितेंद्र श्रीवास्तव ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

गोरखपुर: जिले में नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल तेजी के साथ अपने पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. इसके साथ ही चीनी भी बेचना शुरु कर दिया गया है. तकरीबन 7 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई पूरी कर ली गई है.

जानकारी देते गन्ना किसान.


चीनी और गन्ना विकास निगम लीमिटेड की इकाई पिपराइच नवनिर्मित चीनी मिल तेजी के साथ चलते हुए अपने पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. अब तक मिल ने करीब सात लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है.


हलांकि पेराई क्षमता के मुताबिक अगर आकड़ा देखा जाए तो मिल ने अब तक आंकड़े के हिसाब से आधा भी पेराई नहीं कर पाई है. फिलहाल गन्ना लेकर पहुंच रहे किसान को असुविधा नहीं हो रही है. 24 से 36 घंटे के भीतर उनका गन्ना तौल के साथ खाली भी हो जा रहा है. मिल ने चीनी भी बेचने का काम शुरू कर दिया है. पिछले वर्ष ट्रायल के दौरान उत्पादित चीनी हजारों क्विंटल स्टाक में स्टोर है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: पुलिस लाइन में किया गया बलवा ड्रिल का रिहर्सल


प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित पिपराइच की चीनी मिल का लाकार्पण 17 नवंबर को वैदिक मन्त्रोच्चार एवं हवन के साथ किया था. 21 से 22 नवंबर को पेराई सत्र का शुभारंभ करने की घोषणा की गई थी. लेकिन गन्ने के आभाव में चीनी मिल में पेराई 28 नवंबर से शुरू की गई. शुरुआत में तकनीकी खामियों के कारण किसी दिन 19-20 और 20-25 हजार क्विंटल पेराई हो पा रही थी. गन्ना प्रबंध के लिए सभी समीतियों को इंडेन्ट जारी के अनुरूप गन्ने की आवक भरपूर हो रही है. हलांकि मुख्य प्रबंधक जितेंद्र श्रीवास्तव ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Intro:गोरखपुर नवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल तेजी के साथ अपने पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. इसके साथ ही चीनी भी बेचना शुरु कर दिया है. तकरीबन 7 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई पुर्ण कर लिया गया है.

पिपराइच गोरखपुरः उत्तर प्रदेश राज चीनी व गन्ना विकास निगम लीमिटेड की इकाई पिपराइच नवनिर्मित चीनी मिल तेजी के साथ चलत हुए अपने पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने लगी है. अबतक मिल ने करीब सात लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर चुकी है. हलांकि पेराई क्षमता के मुताबिक अगर आकड़ा देखा जाय तो मिल ने अबतक आंकड़े के आधा भी पेराई नही कर पाई है. फिलहाल गन्ना लेकर पहूंच रहे किसान को असुविधा नही हो रही है 24 से 36 घण्टा के भीतर उनका गन्ना तौल के साथ खाली भी हो जा रहा है.
मिल ने चीनी भी बेचने का काम शुरु कर दिया है. हलांकि पिछले वर्ष ट्रायल के दौरान उत्पादित चीनी हजारों कुन्टल स्टाक में स्टोर है. Body:प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित पिपराइच की चीनी मिल का लाकार्पण 17 नवंबर को वैदिक मन्त्रोच्चार एवं हवन के साथ किया तथा. 21 से 22 नंबर को पेराई सत्र का शुभारंभ करने की घोषणा की गई थी. लेकिन गन्ने के आभाव में चीनी मिल में पेराई 28 नंबर से शुरी की गई. सुरुआत में तकनीकी खामियों के कारण किसी दिन 19--20 और 20--25 हजार कुन्तल पेराई हो पा रही थी. गन्ना प्रबंध के लिए सभी समीतियों को इंडेन्ट जारी के अनुरूप गन्ने की आवक भरपूर हो रही है.

मुख्य प्रबंधक जितेंद्र श्रीवास्तव ने आन कैमरा कुछ भी बोलने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ऊपर से बाईट देने के लिए मना किया गया है. वही आफ कैमरा उन्होंने ने बताया कि सूगर मिल की क्षमता 50 हजार कुन्टल गन्ना पेराई की है. सुरुआत में पेराई कम हुई है. चीनी मिल धीरे धीरे पेराई क्षमता लक्ष्य को साधने में लगी है. दो चार दिन के अन्दर 50 हजार कुन्तल गन्ना पेरने लगेगी. फिलहाल लक्ष्य के सापेक्ष 40 से 42 हजार कुन्तल करीब 82% से 85% गन्ने की पेराई रोजाना हो रही है. अबतक करीब 7 लाख कुन्तल गन्ना किसानों का पेरा जा चुका है. Conclusion:$चीनी और बिजली की विक्रय शुरु$

आफ कैमरा जीएम जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चीनी द्धारा उत्पादित चीनी और विजली दोनो का विक्रय शुरु हो गई है.18 मेगावाट विद्युत पैदा हो रही है 6 मेगावाट से सूगर प्लांट चलाया जा रहै. 12 मेगावाट बिजली बाहर बेचा जा रहा है. वही इस सत्र में उत्पादित 1040 कुन्तल चीनी भी बेचा गया है. यहां ये भी बता दें कि पिछले वर्ष ट्रायल पेराई के दौरान उत्पादित चीनी करीब 6249 कुन्तल शेष स्टोर में स्टाक है जो ग्राहक के आभाव में नही विक्रय हो पाया. अब विक्रय शुरु हो गया है.

बाइट-- संजय कुशवाहा (गन्ना किसान)
बाइट--अमन सिंह (गन्ना किसान)
बाइट--कुलदीप कुमार मिश्रा( गन्ना किसान)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.