गाजीपुर: 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तकरीबन 6 हजार प्रवासी मजदूर जिले में पहुंचेगे. अभी फिलहाल 4207 प्रवासी मजदूरों को लेकर तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची है. अभी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना बाकी है. अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों ने गृह जनपद पहुंचकर सरकार को धन्यवाद दिया.
गाजीपुर पहुंचे श्रमिकों को दिया गया खाने का सामान. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासी मजदूर प्रदेश सरकार लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में जिले में 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 25 जिलों के तकरीबन 6 हजार प्रवासी मजदूरों को आना है. अभी तक गाजीपुर में 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जामनगर, पटियाला और अलवर से तकरीबन 4207 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं. इन प्रवासी मजदूरों में कुछ बिहार के मजदूर भी जिले में आए हैं.
दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना बाकी जिले में अभी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजकोट और सूरत से आने वाले हैं. इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आए प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हम लोगों की कंपनी बंद हो गई है. कंपनी के बंद होने से सैलरी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से खाने की भी दिक्कत हो रही थी. अब हम सब अपने प्रदेश में आ गए हैं और यहां से अपने घर पहुंच जाएंगे. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस काम के लिए हाथ जोड़ कर धन्यवाद करते हैं.
तकरीबन 25 जिलों के 6 हजार मजदूरों को 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आना है. अभी तीन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जामनगर,पटियाला और अलवर के प्रवासी मजदूरों को लाया गया है. अभी दो स्पेशल ट्रेन राजकोट और सूरत से आने वाली है. सभी आने वाले प्रवासी मजदूरों की जांच की जाएगी और जांच के बाद गाजीपुर के मजदूरों को बस के माध्यम से उनको घरों तक भेजा जाएगा. अन्य जिले के प्रवासी मजदूरों की जांच कराकर उनके जनपदों को भेज दिया जाएगा.
ओमप्रकाश आर्य, डीएम, गाजीपुर