ETV Bharat / state

गोरखपुर में दुर्लभ प्रजाति के 34 कछुए बरामद, पुलिस ने चार तस्कर किए गिरफ्तार - गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर में गुरुवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों काे पकड़ लिया. पुलिस अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

गोरखपुर में पुलिस ने कछुआ तस्करों को पकड़ा.
गोरखपुर में पुलिस ने कछुआ तस्करों को पकड़ा.
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:09 PM IST

गोरखपुर में पुलिस ने कछुआ तस्करों को पकड़ा.

गोरखपुर : शहर में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस गुरुवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कछुओं की तस्करी करने वाले चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तस्करों के पास से प्रतिबंधित प्रजाति के 34 कछुए बरामद किए गए. इसके अलावा आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है.

गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं में इस्तेमाल के लिए इनकी तस्करी की जा रही थी. इन कछुओं को यहां से बांग्लादेश भेजा जाना था. वहां से इन्हें चाइना, सिंगापुर, नेपाल, पाकिस्तान जैसे देशों को निर्यात किया जाना था. इन देशों में इनकी भारी डिमांड है.

एसपी सिटी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मुंह मांगी कीमतों पर कछुओं को तस्कर बेचने का काम कर रहे थे. स्थानीय स्तर पर यह कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा था. दुर्लभ प्रजाति के इन कछुओं की तस्करी करके एक बंगाली डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि बंगाली डॉक्टर द्वारा इन कछुओं को यहां से बांग्लादेश भेजा जाता है. फिर इन्हें चीन, पाकिस्तान, सिंगापुर, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों को निर्यात किया जाता है. वहां इनसे शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां बनाई जाती हैं. एक कछुए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 से ₹40 हजार रुपए है. स्थानीय स्तर पर इन कछुओं को किलो के भाव में तस्करों को बेचा जाता है.

रामगढ़ ताल और आसपास की नदियों से इन कछुओं को पकड़ा जाता है. इन्हें पकड़ने के लिए एक स्पेशलिस्ट है. इसके बाद वह इन्हें तस्करों को सौंप देता है. एक कछुए का वजन 15 से 20 किलो के आसपास है. पकड़े गए तस्करों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों और बंगाली डॉक्टर की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : पूर्वांचल के खास चावल का इतिहास बताएगी 'द स्टोरी ऑफ काला नमक राइस' पुस्तक, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

गोरखपुर में पुलिस ने कछुआ तस्करों को पकड़ा.

गोरखपुर : शहर में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस गुरुवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कछुओं की तस्करी करने वाले चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तस्करों के पास से प्रतिबंधित प्रजाति के 34 कछुए बरामद किए गए. इसके अलावा आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है.

गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं में इस्तेमाल के लिए इनकी तस्करी की जा रही थी. इन कछुओं को यहां से बांग्लादेश भेजा जाना था. वहां से इन्हें चाइना, सिंगापुर, नेपाल, पाकिस्तान जैसे देशों को निर्यात किया जाना था. इन देशों में इनकी भारी डिमांड है.

एसपी सिटी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मुंह मांगी कीमतों पर कछुओं को तस्कर बेचने का काम कर रहे थे. स्थानीय स्तर पर यह कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा था. दुर्लभ प्रजाति के इन कछुओं की तस्करी करके एक बंगाली डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि बंगाली डॉक्टर द्वारा इन कछुओं को यहां से बांग्लादेश भेजा जाता है. फिर इन्हें चीन, पाकिस्तान, सिंगापुर, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों को निर्यात किया जाता है. वहां इनसे शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां बनाई जाती हैं. एक कछुए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 से ₹40 हजार रुपए है. स्थानीय स्तर पर इन कछुओं को किलो के भाव में तस्करों को बेचा जाता है.

रामगढ़ ताल और आसपास की नदियों से इन कछुओं को पकड़ा जाता है. इन्हें पकड़ने के लिए एक स्पेशलिस्ट है. इसके बाद वह इन्हें तस्करों को सौंप देता है. एक कछुए का वजन 15 से 20 किलो के आसपास है. पकड़े गए तस्करों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों और बंगाली डॉक्टर की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : पूर्वांचल के खास चावल का इतिहास बताएगी 'द स्टोरी ऑफ काला नमक राइस' पुस्तक, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.