गोरखपुर: जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली रोड पर उस समय बड़ा हादसा हो गया. जब अनियंत्रित डंपर सड़क पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया. जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया. हादसे की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है.
मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली सड़क पर रंग रोगन और डिवाइडर पर रंगाई का कार्य चल रहा था कि शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित डंपर जो मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज की तरफ जा रहा था कि सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें हरदोई जनपद के संडीला निवासी 35 वर्षीय गंगाराम, सिद्धार्थनगर जनपद के पुरैना निवासी 19 वर्षीय अर्जुन चौहान, हरदोई जनपद के मानसून नगर निवासी 22 वर्षीय शैलेंद्र की मौत हो गई.
जबकि सिद्धार्थनगर के पुरैना निवासी 20 वर्षीय राजेश चौरसिया व हरदोई जनपद के मानसून नगर निवासी 14 वर्षीय कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डंपर समेत डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढे़ं- मुरादाबाद में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत, 14 घायल