गोंडा: नेताओं के विवादित बयानों में एक नया नाम आज जुड़ा गया है. योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का. जिन्होंने मनकापुर में चुनावी जनसभा के दौरानविपक्षियों पर विवादित बयान दिया है. अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री ने जनता से विवादित नारेलगवाए.
मंच से भाषण देते हुए कैबिनेट मंत्री के बोल बिगड़ गए. मंत्री रामपति शास्त्री ने जनता से विरोधियों को स्वाहा करने के नारे लगवाए और खुद भी अशोभनीय नारा लगाया. मंत्री ने मंच से सपा, बसपा और कांग्रेस को स्वाहा करने का आहृवान किया.
समाज कल्याण मंत्री नेकहा कि सपाय स्वाहा, बसपा स्वाहा, कांग्रेसाए स्वाहा, सभी विरोधाय स्वाहा". जब मंत्री रामपति शास्त्री से मीडिया ने प्रश्न किया कि वो जनता से विपक्षियों से स्वाहा कहलाकर क्या कहना चाहते है तो मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि जनता जानती है स्वाहा करने का क्या मतलब है.