ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की press conference रद, पढ़िए पूरी खबर - गोंडा में बृज भूषण शरण सिंह

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी से घिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की शुक्रवार को होने वाली प्रेस वार्ता रद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 8:21 PM IST

गोंडा: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की शुक्रवार को होने वाली प्रेस वार्ता रद कर दी गई है. यह जानकारी सांसद के पुत्र और सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने दी. कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रेसलिंग फेडरेशन की बैठक के बाद सांसद बृजभूषण सिंह अपना पक्ष रखेंगे.

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार और गुरुवार को देश के दिग्गज पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.


19 जनवरी यानी गुरुवार को खेल मंत्रालय के बुलावे पर मंत्रालय के अधिकारियों और पहलवानों के बीच बैठक भी हुई लेकिन वो संतोषजनक नहीं रही. दोपहर की मुलाकात के बाद खिलाड़ियों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर के आवास पर हुई इस मुलाकात में सभी बड़े पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और रवि दहिया शामिल हुए थे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार सुबह 10.15 बजे धरने पर बैठे पहलवानों के साथ दूसरे दौर की बैठक की.

इसके पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि आरोप गंभीर हैं. खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को पत्र लिखकर 72 घंटे में जवाब मांगा है. राष्ट्रमंडल और एशियाई दोनों खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने मीडिया से कहा कि सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और कुश्ती महासंघ में पूर्व पहलवानों को नियुक्त करना चाहिए.


वहीं, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों से इनकार (Brijbhushan Sharan Singh on sexual harassment) किया था. उन्होंने कहा था यौन शोषण का आरोप बहुत बड़ा आरोप है. अगर ये सच साबित होता है, तो वो फांसी पर लटकने को तैयार हैं. बृजभूषण शरण ने यह भी कहा था कि जो भी खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं, इनमें से कोई भी ओलंपिक नहीं जीत सकता, इसीलिए ये गुस्से में हैं. वहीं, शुक्रवार को सांसद ने तीन बार प्रेस वार्ता का समय बदलकर निरस्त कर दिया.

वाम दल ने उठाई बृजभूषण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में वाम दल भी आ गया है. वाम दल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बाराबंकी में प्रदर्शन कर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अंतराष्ट्रीय स्तर पर गिरी है. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए. बृज भूषण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए. इस मांग को लेकर वाम दलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Aligarh News : 12 वीं पास निकला पति तो पत्नी ने मांगा तलाक, दो साल पहले की थी लव मैरिज

गोंडा: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की शुक्रवार को होने वाली प्रेस वार्ता रद कर दी गई है. यह जानकारी सांसद के पुत्र और सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने दी. कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रेसलिंग फेडरेशन की बैठक के बाद सांसद बृजभूषण सिंह अपना पक्ष रखेंगे.

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार और गुरुवार को देश के दिग्गज पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.


19 जनवरी यानी गुरुवार को खेल मंत्रालय के बुलावे पर मंत्रालय के अधिकारियों और पहलवानों के बीच बैठक भी हुई लेकिन वो संतोषजनक नहीं रही. दोपहर की मुलाकात के बाद खिलाड़ियों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर के आवास पर हुई इस मुलाकात में सभी बड़े पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और रवि दहिया शामिल हुए थे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार सुबह 10.15 बजे धरने पर बैठे पहलवानों के साथ दूसरे दौर की बैठक की.

इसके पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि आरोप गंभीर हैं. खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को पत्र लिखकर 72 घंटे में जवाब मांगा है. राष्ट्रमंडल और एशियाई दोनों खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने मीडिया से कहा कि सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और कुश्ती महासंघ में पूर्व पहलवानों को नियुक्त करना चाहिए.


वहीं, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों से इनकार (Brijbhushan Sharan Singh on sexual harassment) किया था. उन्होंने कहा था यौन शोषण का आरोप बहुत बड़ा आरोप है. अगर ये सच साबित होता है, तो वो फांसी पर लटकने को तैयार हैं. बृजभूषण शरण ने यह भी कहा था कि जो भी खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं, इनमें से कोई भी ओलंपिक नहीं जीत सकता, इसीलिए ये गुस्से में हैं. वहीं, शुक्रवार को सांसद ने तीन बार प्रेस वार्ता का समय बदलकर निरस्त कर दिया.

वाम दल ने उठाई बृजभूषण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में वाम दल भी आ गया है. वाम दल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बाराबंकी में प्रदर्शन कर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अंतराष्ट्रीय स्तर पर गिरी है. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए. बृज भूषण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए. इस मांग को लेकर वाम दलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Aligarh News : 12 वीं पास निकला पति तो पत्नी ने मांगा तलाक, दो साल पहले की थी लव मैरिज

Last Updated : Jan 20, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.