ETV Bharat / state

गोण्डा में सहायता समूह की महिलाओं ने बनाए खादी मास्क एवं पीपीई किट

author img

By

Published : May 23, 2020, 10:23 PM IST

गोण्डा जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया खादी मास्क और पीपीई किट. इनके विक्रय केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी ने शनिवार को किया.

सहायता समूह ने बनाए खादी मास्क एवं पीपीई किट.
सहायता समूह ने बनाए खादी मास्क एवं पीपीई किट.

गोण्डा: जिले में आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खादी मास्क और पीपीई किट बनाया है. इसका विक्रय केन्द्र नगर के रानीबाजार में बनाया गया, जिसका जिलाधिकारी डाॅ. नितिन बंसल एवं सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

विक्रय केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
विक्रय केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी ने ग्रुप की महिलाओं की वाशेबल मास्क उपलब्ध कराने की प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने महिलाओं को आने वाले शिक्षा सत्र 2020-21 में जनपद के प्राइमरी स्कूलों में आपूर्ति के लिए यूनीफार्म भी तैयार करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में वह लोग अपने साथ अन्य और स्वयं सहायता समूहों को जोड़े.

मास्क 20 रुपए में और पीपीई किट 350 रुपए में उपलब्ध
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से खादी मास्क तैयार कराकर जनपद के विकासखण्डों पर आपूर्ति कराई जा रही है. इससे एक ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मुहैया हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों को उचित मूल्यों पर वाशेबल खादी मास्क भी उपलब्ध हो रहे हैं. समूहों द्वारा बनाए गए खादी मास्क 20 रुपए में और पीपीई किट 350 रुपए में उपल्बध है.

विक्रय केन्द्र से सीडीयो ने खरीदा मास्क
सीडीओ ने बताया कि जल्द ही नगर क्षेत्र और जिले के कस्बों में स्वयं सहायता समूहों के और विक्रय केन्द्र खोले जाएगें, जिससे लोगों को उचित मूल्यों पर फेस मास्क और पीपीई किट मिल सके. इस दौरान सीडीओ ने स्वयं भी विक्रय केन्द्र पर खादी मास्क खरीदे.

गोण्डा: जिले में आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खादी मास्क और पीपीई किट बनाया है. इसका विक्रय केन्द्र नगर के रानीबाजार में बनाया गया, जिसका जिलाधिकारी डाॅ. नितिन बंसल एवं सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

विक्रय केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
विक्रय केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी ने ग्रुप की महिलाओं की वाशेबल मास्क उपलब्ध कराने की प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने महिलाओं को आने वाले शिक्षा सत्र 2020-21 में जनपद के प्राइमरी स्कूलों में आपूर्ति के लिए यूनीफार्म भी तैयार करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में वह लोग अपने साथ अन्य और स्वयं सहायता समूहों को जोड़े.

मास्क 20 रुपए में और पीपीई किट 350 रुपए में उपलब्ध
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से खादी मास्क तैयार कराकर जनपद के विकासखण्डों पर आपूर्ति कराई जा रही है. इससे एक ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मुहैया हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों को उचित मूल्यों पर वाशेबल खादी मास्क भी उपलब्ध हो रहे हैं. समूहों द्वारा बनाए गए खादी मास्क 20 रुपए में और पीपीई किट 350 रुपए में उपल्बध है.

विक्रय केन्द्र से सीडीयो ने खरीदा मास्क
सीडीओ ने बताया कि जल्द ही नगर क्षेत्र और जिले के कस्बों में स्वयं सहायता समूहों के और विक्रय केन्द्र खोले जाएगें, जिससे लोगों को उचित मूल्यों पर फेस मास्क और पीपीई किट मिल सके. इस दौरान सीडीओ ने स्वयं भी विक्रय केन्द्र पर खादी मास्क खरीदे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.