ETV Bharat / state

गोण्डा: नशे में पति कर रहा था तोड़-फोड़, पत्नी ने सिखाया सबक - गोण्डा समाचार

यूपी के गोण्डा में गुरुवार को एक महिला ने नशे में धुत अपने पति को खंभे से बांध दिया. जिसके बाद उसने फोन कर के डायल 100 को सूचना दी.

महिला ने नशे में धुत पति को खंभे से बांधा.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:43 AM IST

गोण्डा: जनपद में एक महिला ने अपने शराबी पति से तंग आकर अपनी ही साड़ी को रस्सी बना कर पति को खंभे से बांध दिया. इसी के साथ ही पूरी जानकारी फोन द्वारा यूपी डायल 100 को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 0877 टीम के सदस्यों सीडीआर अनुज कुमार, सी बलविंदर सिंह, एचसीपी राजेंद्र के अथक प्रयासों और काफी मान-मनौव्वल के बाद पूरा मामला शांत हुआ.

महिला ने नशे में धुत पति को खंभे से बांधा.

जानें क्या है पूरा मामला

  • पूरी घटना थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत गांव सोना पार की है.
  • घटना आधी रात के बाद लगभग दो बजे के आसपास की बताई जा रही है.
  • पीड़िता ऊषा की सात वर्ष पहले दिनकर पांडे से शादी हुई थी.
  • पीड़िता ने बताया कि उसका पति रोज ही शराब पीकर आधी रात को घर पहुंच कर ड्रामेबाजी, तोड़-फोड़ और मार-पीट पर उतारू हो जाता है.
  • घरवालों के लाख समझाने पर भी पति नहीं मानता, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा.
  • घटना के संबंध में पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद खंभे से बंधे शराब के नशे में धुत पति को छुड़वाया.
  • पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़े:- अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किये जाने पर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

एक महिला द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई कि उसका पति घर तोड़-फोड़ कर रहा है, और उनको मार रहा है. मौके पर जब टीम पहुंची तो उसका पति नशे में था. महिला ने अपने पति को साड़ी से बांध रखा था. बाद में उसने अपनी गलती कुबूली तत्पश्चात उनका समझौता कराया गया.
-महावीर सिंह, सीओ सिटी

गोण्डा: जनपद में एक महिला ने अपने शराबी पति से तंग आकर अपनी ही साड़ी को रस्सी बना कर पति को खंभे से बांध दिया. इसी के साथ ही पूरी जानकारी फोन द्वारा यूपी डायल 100 को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 0877 टीम के सदस्यों सीडीआर अनुज कुमार, सी बलविंदर सिंह, एचसीपी राजेंद्र के अथक प्रयासों और काफी मान-मनौव्वल के बाद पूरा मामला शांत हुआ.

महिला ने नशे में धुत पति को खंभे से बांधा.

जानें क्या है पूरा मामला

  • पूरी घटना थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत गांव सोना पार की है.
  • घटना आधी रात के बाद लगभग दो बजे के आसपास की बताई जा रही है.
  • पीड़िता ऊषा की सात वर्ष पहले दिनकर पांडे से शादी हुई थी.
  • पीड़िता ने बताया कि उसका पति रोज ही शराब पीकर आधी रात को घर पहुंच कर ड्रामेबाजी, तोड़-फोड़ और मार-पीट पर उतारू हो जाता है.
  • घरवालों के लाख समझाने पर भी पति नहीं मानता, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा.
  • घटना के संबंध में पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद खंभे से बंधे शराब के नशे में धुत पति को छुड़वाया.
  • पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़े:- अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किये जाने पर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

एक महिला द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई कि उसका पति घर तोड़-फोड़ कर रहा है, और उनको मार रहा है. मौके पर जब टीम पहुंची तो उसका पति नशे में था. महिला ने अपने पति को साड़ी से बांध रखा था. बाद में उसने अपनी गलती कुबूली तत्पश्चात उनका समझौता कराया गया.
-महावीर सिंह, सीओ सिटी

Intro:गुरुवार की रात्रि एक महिला ने अपने शराबी पति से तंग आकर अपनी ही साड़ी को रस्सी बना कर पति को खंभे से बांध दिया। इसी के साथ ही पूरी जानकारी फोन द्वारा यूपी डायल 100 को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 0877 टीम के सदस्यों सीडीआर अनुज कुमार, सी बलविंदर सिंह, एचसीपी राजेंद्र के अथक प्रयासों व काफी मान मनव्वल के बाद कहीं जाकर पूरा मामला शांत हुआ।

Body:बता दें पूरी घटना थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत गांव सोना पार की है। वहीं मामला आधी रात के बाद समय लगभग दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ऊषा पत्नी दिनकर पांडे ने बताया कि लगभग सात वर्ष पहले हमारी शादी हुई थी। चार वर्षीय एक बेटा भी है। नित्य प्रतिदिन पति शराब पीकर आधी रात को घर पहुंच कर ड्रामेबाजी, तोड़फोड़ व मारपीट पर उतारू हो जाता है। मैं काफी परेशान हूं, घरवालों के लाख समझाने बुझाने पर पति नहीं मानता, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद खंभे से बंधे शराब के नशे में धुत्त पति को छुड़वाया, व सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। पीड़िता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठा उदाहरण पेश किया गया है। ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए। Conclusion:इस बाबत सीओ सिटी महावीर सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा डायल 100 को सूचना दी गयी कि उसका पति घर तोड़फोड़ कर रहा है और उनको मारपीट रहा है। मौके पर जब टीम पहुची तो उसका पति नशे में था। महिला ने अपने पति को साड़ी से बांध रखा था। बाद में उसने अपनी गलती कुबूली ततपश्चात उनका समझौता कराया गया।

बाईट- उषा(पीड़िता)
बाईट- महावीर सिंह सीओ सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.