ETV Bharat / state

गोंडा: बाढ़ की स्थिति से खौफजदा ग्रामीण, खतरे के निशान से ऊपर पहुंची घाघरा - gonda dm

गोंडा में घाघरा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से कई गांव के ग्रामीण दहशत में हैं. इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी और आयुक्त भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं.

खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:32 PM IST

गोंडा: घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से ग्रामीण दहशत में हैं. जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है. मैदानी इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है. वहीं दो बांधों के बीच में बसे ग्रामीणों की दुश्वारियां भी काफी बढ़ गई हैं. कई गांव के हजारों के तादाद में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी .

खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी

  • जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है.
  • कई जगहों पर घाघरा नदी बांध से सटकर बह रही है.
  • पारा, बेहटा और घोड़हन पुरवा के पास तेज बहाव से बांध कटता जा रहा है.
  • ग्रामीण युगल ने बताया कि बाढ़ से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ है, पशुओं के लिए भी काफी समस्या हो रही है.
  • इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी और आयुक्त भी मौके पर निरीक्षण कर चुके हैं.

घोड़हन पुरवा और केवटाही बाढ़ प्रभावित गांव का नाव से भ्रमण किया गया. एक विद्यालय बाढ़ क्षतिग्रस्त हुआ है. बंधे पर कटान चल रहा है, जिससे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
-महेंद्र कुमार, आयुक्त देवी, पाटन मंडल

गोंडा: घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से ग्रामीण दहशत में हैं. जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है. मैदानी इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है. वहीं दो बांधों के बीच में बसे ग्रामीणों की दुश्वारियां भी काफी बढ़ गई हैं. कई गांव के हजारों के तादाद में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी .

खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी

  • जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है.
  • कई जगहों पर घाघरा नदी बांध से सटकर बह रही है.
  • पारा, बेहटा और घोड़हन पुरवा के पास तेज बहाव से बांध कटता जा रहा है.
  • ग्रामीण युगल ने बताया कि बाढ़ से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ है, पशुओं के लिए भी काफी समस्या हो रही है.
  • इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी और आयुक्त भी मौके पर निरीक्षण कर चुके हैं.

घोड़हन पुरवा और केवटाही बाढ़ प्रभावित गांव का नाव से भ्रमण किया गया. एक विद्यालय बाढ़ क्षतिग्रस्त हुआ है. बंधे पर कटान चल रहा है, जिससे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
-महेंद्र कुमार, आयुक्त देवी, पाटन मंडल

Intro:घाघरा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से ग्रामीण दहशतजदा हो गए है। जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है और मैदानी इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है। वहीं दो बांधों के बीच में बसे ग्रामीणों की दुश्वारियां भी काफी बढ़ गई हैं। करीब 650 परिवार अपना घर बार छोड़ कर बांध पर शरण ले लिए हैं। आधे दर्जन गांव के हजारो के तादाद में लोग बाढ़ से प्रभावित हुये है। घाघरा इस समय खतरे के निशान से 29 सेमी ऊपर बह रही है। मंडलायुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया है उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है।

Body:जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है। लोग अपना घर बार छोड़कर बांध पर आ गए हैं। चयपुरवा के चारो तरफ पानी भर गया है। साकीपुर ,नकहरा, बहुवन मदार में आंशिक रूप से बाढ़ का पानी भर गया है। कई जगहों पर घाघरा नदी के बांध से सटकर बह रही है। ग्राम पारा व बेहटा के सामने जमीन को काटकर नदी बांध की ओर बढ़ रही है। घोड़हन पुरवा के पास बांध का कटान हो रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण युगल ने बताया कि बाढ़ से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ है। पशुओं के लिए भी काफी समस्या हो रही है। किसी तरह पानी में से चारा काटकर लाना पड़ रहा है। एक और ग्रामीण सर्वेश ने बताया कि बाढ़ के कारण गन्ना व धान की फसल काफी प्रभावित हुई है। डीआईजी और आयुक्त भी मौके पर निरीक्षण कर चुके है। Conclusion:आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि घोड़हन पुरवा और केवटाही बाढ़ प्रभावित गांव का नाव से भ्रमण किया गया,विद्यालय बाढ़ क्षतिग्रस्त हुआ है बंधे पर कटान चल रहा है,लेकिन गांवों में पानी नही घुसा है। लोगो को एलर्ट कर दिया गया है।
बाईट-1 युगल (ग्रामीण)
बाईट-2 सर्वेश (ग्रामीण)
बाईट-3 महेंद्र कुमार (आयुक्त देवी पाटन मंडल)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.