गोण्डा: जिले में जिलाधिकारी आवास के सामने पेट्रोल पंप पर दबंगो की दबंगई देखने को मिली. पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी को दबंगों ने एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. उसी समय पेट्रोल पंप पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है.
वहीं, घटना के बाद पेट्रोल पम्प मालिक ने कर्मचारी बृजेश यादव को नौकरी से भी निकल दिया है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. कर्मी ने सबसे पहले दबंगों को पेट्रोल नहीं दिया. इससे नाराज दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मी बृजेश को गालियां देते हुए पिटाई कर दी. वहीं, गोंडा सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि कोतवाल थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में टेंपो चालकों ने बीच रोड पर की मारपीट, वीडियो वायरल