गोण्डा: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए गैर प्रान्तों से आने वाले लोगों के गांव में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है. गांव के बाहर पोस्टर लगा कर ग्रामीण निगरानी कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गैर प्रांतों से आने वाले लोगों को शेल्टर होम मे क्वारंटाइन किया जा रहा हैं. वहीं अब गांवों में भी कोरोना संक्रमित पाए जाने लगे हैं. गोण्डा जिले के उतरौला रोड पर स्थित खरहटिया गांव में कोरोना के दहशत के चलते बाहर से आने वाले लोगों को गांव मे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
जांच के बाद ही गांव में प्रवेश की अनुमति
गांव जाने वाले रास्ते पर बाकायदा बैनर लगाया गया है और बैनर पर गांव में न प्रवेश करने की बात लिखी गई है. बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके, इसके लिए बाकायदा ग्रामीण गांव के बाहर रखवाली भी कर रहे हैं. गांव के बाहर रास्ते पर रखवाली कर रहे हैं. ग्रामीण शक्ति वर्मा ने बताया कि यदि हमारे गांव में कोई गैर प्रान्त से आएगा तो उसे गांव के बाहर ही रोका जाएगा. पहले उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही गांव में प्रवेश मिलेगा.