गोंडा: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं. इसके साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के जीतने का दावा कर रही हैं. गोंडा में पहले चरण में चुनाव का मतदान 4 मई को होगा. इस दौरान 3 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत में प्रत्याशी चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर अपने एक दिवसीय दौरे पर गाोंडा भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यालय में भाजपा के पाधिकारियों के साथ यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक कर रणनीति बनाई. इस बैठक के बाद मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि जो लोग आतंकवादियों के मुकदमें वापस लेते हैं. उनसे भारतीय जनता पार्टी को सीखने की जरूरत नहीं है. डेमोक्रेसी में आरोप लगते हैं. जबकि सबसे बड़ी अदालत जनता की है. आरोप में कितना दम है. उसका फैसला जनता करेगी.
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जब हारते हैं तो तब वह भूमिका बनाते हैं. भाजपा को मिल रहे सहयोग से विपक्ष बौखलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के निकाय चुनावों में भाजपा का कब्जा होगा. प्रदेश के सारे निगम, पालिकाओं और पंचायतो पर भाजपा जीतेगी. विपक्ष को इससे बड़ा सबक मिलेगा. मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से ज्यादा निर्दल प्रत्याशी विजयी होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की तमाम घटनाओं पर विपक्ष का ही हाथ है. लाल प्रसाद यादव और अखिलेश यादव के मुलाकात को मंत्री ने रिश्तेदारी की बात कही. मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाने की कोशिश की जा रही है. जिसे भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ें-प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी बोले- इटावा नगर निकाय चुनाव में भाजपा का बसपा से सीधा मुकाबला