गोण्डा: मंगलवार को जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने गोण्डा कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री जलशक्ति डॉ. महेंद्र सिंह दावा किया कि पूरा प्रदेश बाढ़ से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही है. प्रशासनिक, सिंचाई और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार सक्रिय है और राहत बचाव कार्य कर रहे हैं.
प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इसके कारण यूपी के सात जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने जिले में बाढ़ प्रभावित तरबगंज और करनैलगंज तहसील का हवाई सर्वेक्षण किया.
उन्होंने कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी और बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस की नीतियों को पूरा देश जनता है. ट्वीटर पर चिड़िया उड़ाने से काम नहीं चलेगा. जमीन पर काम करना पड़ता है.
वहीं उन्होंने बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के राम मंदिर के चंदे को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. पूरे देश ही नही विदेश में राम मंदिर बनाने की खुशी है. सवाल उठाने वालों को जल्द जवाब मिलेगा.