ETV Bharat / state

UP 12th Board Exam Result: छात्रा ने टॉप टेन में बनाई जगह, मुस्कान शुक्ला ने हालिस किया 6वां स्थान

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 3:15 PM IST

उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. गोंडा के 12वीं के छात्र और छात्रा ने बाजी मार ली है. मुस्कान शुक्ला ने 6वां और शुभंकर तिवारी ने 8वां स्थान प्राप्त किया है.

etv bharat
मुस्कान शुक्ला,छात्रा

गोंडा: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शनिवार (18 जून) को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गोंडा की मुस्कान शुक्ला ने 6वीं और शुभंकर तिवारी ने 8वीं रैंक मैरिट लिस्ट में हासिल की है.

जिले के आर्य नगर कस्बा निवासी मुस्कान शुक्ला ने 6वां स्थान हालिस कर अपने परिवार नाम रोशन कर दिया है. वहीं, शहर के जानकी नगर निवासी शुभंकर तिवारी ने 8वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता खुशी से गद-गद कर दिया है. दोनों छात्र-छात्रा ने स्कूल के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है.

मुस्कान शुक्ला ने शेयर किया अपना अनुभव


मुस्कान शुक्ला ने 12वीं की पढ़ाई जिले के पार्वती देवी इंटर कॉलेज से की है. उन्होंने 500 में 476 अंक पाकर प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6वीं रैंक पाई है. मुस्कान को 93.40 प्रतिशत अंक मिले है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. मुस्कान आगे डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखती है. वहीं, प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाने के बाद मुस्कान को बधाई देने वालों का तांता लगा है. विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव समेत शिक्षकों ने उन्हें कामयाबी के लिए बधाई दी.


यह भी पढ़ें: UP Board result 2022: इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर

जिले के रोजबुड इंटर कॉलेज रानी पुरवा में पढ़ने वाला छात्र शुभंकर शुक्ला ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है. शुभंकर अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है. इन्हें 500 में 463 अंक मिले हैं. इस तरह शुभंकर ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, रोजवुड कॉलेज के प्रबंधक अमित पाण्डेय ने बताया कि शुभंकर शुक्ला पढ़ने में बहुत अच्छा छात्रा है. उत्तर प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल करना गर्व की बात है. अमित पाण्डेय ने शुभंकर के उज्जवल भविष्य की कामना की.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शनिवार (18 जून) को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गोंडा की मुस्कान शुक्ला ने 6वीं और शुभंकर तिवारी ने 8वीं रैंक मैरिट लिस्ट में हासिल की है.

जिले के आर्य नगर कस्बा निवासी मुस्कान शुक्ला ने 6वां स्थान हालिस कर अपने परिवार नाम रोशन कर दिया है. वहीं, शहर के जानकी नगर निवासी शुभंकर तिवारी ने 8वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता खुशी से गद-गद कर दिया है. दोनों छात्र-छात्रा ने स्कूल के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है.

मुस्कान शुक्ला ने शेयर किया अपना अनुभव


मुस्कान शुक्ला ने 12वीं की पढ़ाई जिले के पार्वती देवी इंटर कॉलेज से की है. उन्होंने 500 में 476 अंक पाकर प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6वीं रैंक पाई है. मुस्कान को 93.40 प्रतिशत अंक मिले है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. मुस्कान आगे डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखती है. वहीं, प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाने के बाद मुस्कान को बधाई देने वालों का तांता लगा है. विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव समेत शिक्षकों ने उन्हें कामयाबी के लिए बधाई दी.


यह भी पढ़ें: UP Board result 2022: इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर

जिले के रोजबुड इंटर कॉलेज रानी पुरवा में पढ़ने वाला छात्र शुभंकर शुक्ला ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है. शुभंकर अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है. इन्हें 500 में 463 अंक मिले हैं. इस तरह शुभंकर ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, रोजवुड कॉलेज के प्रबंधक अमित पाण्डेय ने बताया कि शुभंकर शुक्ला पढ़ने में बहुत अच्छा छात्रा है. उत्तर प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल करना गर्व की बात है. अमित पाण्डेय ने शुभंकर के उज्जवल भविष्य की कामना की.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.