ETV Bharat / state

गोण्डा: 34वां शक्तिपीठ है बाराही देवी का मंदिर, यहां प्राप्त होते हैं मनोवांछित फल - gonda

गोण्डा के बाराही देवी के मंदिर को देश भर के 51 शक्तिपीठों में 34वां शक्तिपीठ माना जाता है. यहां हजारों भक्त आते हैं, जिनको मनोवांछित फल यहां दर्शन करने से प्राप्त होता है. जगतजननी मां भगवती का यह धाम जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बेलसर ब्लॉक में स्थित है.

बाराही देवी का मंदिर
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 8:03 PM IST

गोण्डा: देशभर के 51 शक्तिपीठों में बाराही देवी का मंदिर 34वां शक्तिपीठ माना जाता है. ऐसे में यहां देश-विदेश से भक्त आते हैं. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां हजारों भक्त आते हैं, क्योंकि उनका मनोवांछित फल उन्हें यहीं प्राप्त होता है.

बाराही देवी का मंदिर

34वें शक्तिपीठ के रूप में प्रचलित इस पीठ को कालांतर में उत्तरी भवानी के नाम से जाना गया. आज तक उनकी पूजा की जा रही है. जगत जननी मां भगवती का यह धाम जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बेलसर ब्लाक में स्थित है.

पुराणों में वर्णित है कि भगवान शिव की पत्नी सती के यज्ञ में आत्मदाह करने के बाद उनके शरीर को जब शंकर भगवान लेकर जा रहे थे तो श्रीहरि ने जगत कल्याण के लिये अपने चक्र से उनके पार्थिव शरीर को छिन्न-भिन्न कर दिया था. उनके शरीर के अंग ब्रह्माण्ड के 51 स्थानों पर गिरे, जो शक्तिपीठ बन गए. उन्हीं में से एक बाराही देवी का ये स्थान 34वां शक्तिपीठ है.

यहां पर मां सती के पीछे के दो दांत गिरे थे. आज भी यहां दो छिद्र मौजूद हैं, जिनकी गहराई आज तक नहीं मापी जा सकी है. किवदंतियां प्रचलित हैं कि सालों पहले किसी ने ऐसा करने का प्रसास किया था. उसने करीब 4000 मीटर धागा एक पत्थर में बांधकर डाला था, तो उनकी देखने की शक्ति चली गई थी.

undefined

मां का उल्लेख पुराणों में सभी का कल्याण करने वाली देवी मां के रूप में हुआ है. बाराही देवी उत्तरी भवानी का इतिहास बहुत पुराना है.यह भी बताया जाता है कि जब बाराह भगवान ने पृथ्वी को बचाने के लिए जब अवतार लिया था तो यहीं पर जगत कल्याण हेतु उनके आह्वान पर बाराही देवी भी अवतरित हुई थीं.

लोगों का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई सारी मन्नतें पूरी हो जाती हैं. यहां हर शुक्रवार और सोमवार को हजारों भक्तों द्वारा दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि जिनकी आंखों में कोई दिक्कत आ जाती है तो यहां पर लगा हुआ 1800 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ का दूध और यहां से निकला काजल आंखों में लगाने से लाभ होता है.

गोण्डा: देशभर के 51 शक्तिपीठों में बाराही देवी का मंदिर 34वां शक्तिपीठ माना जाता है. ऐसे में यहां देश-विदेश से भक्त आते हैं. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां हजारों भक्त आते हैं, क्योंकि उनका मनोवांछित फल उन्हें यहीं प्राप्त होता है.

बाराही देवी का मंदिर

34वें शक्तिपीठ के रूप में प्रचलित इस पीठ को कालांतर में उत्तरी भवानी के नाम से जाना गया. आज तक उनकी पूजा की जा रही है. जगत जननी मां भगवती का यह धाम जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बेलसर ब्लाक में स्थित है.

पुराणों में वर्णित है कि भगवान शिव की पत्नी सती के यज्ञ में आत्मदाह करने के बाद उनके शरीर को जब शंकर भगवान लेकर जा रहे थे तो श्रीहरि ने जगत कल्याण के लिये अपने चक्र से उनके पार्थिव शरीर को छिन्न-भिन्न कर दिया था. उनके शरीर के अंग ब्रह्माण्ड के 51 स्थानों पर गिरे, जो शक्तिपीठ बन गए. उन्हीं में से एक बाराही देवी का ये स्थान 34वां शक्तिपीठ है.

यहां पर मां सती के पीछे के दो दांत गिरे थे. आज भी यहां दो छिद्र मौजूद हैं, जिनकी गहराई आज तक नहीं मापी जा सकी है. किवदंतियां प्रचलित हैं कि सालों पहले किसी ने ऐसा करने का प्रसास किया था. उसने करीब 4000 मीटर धागा एक पत्थर में बांधकर डाला था, तो उनकी देखने की शक्ति चली गई थी.

undefined

मां का उल्लेख पुराणों में सभी का कल्याण करने वाली देवी मां के रूप में हुआ है. बाराही देवी उत्तरी भवानी का इतिहास बहुत पुराना है.यह भी बताया जाता है कि जब बाराह भगवान ने पृथ्वी को बचाने के लिए जब अवतार लिया था तो यहीं पर जगत कल्याण हेतु उनके आह्वान पर बाराही देवी भी अवतरित हुई थीं.

लोगों का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई सारी मन्नतें पूरी हो जाती हैं. यहां हर शुक्रवार और सोमवार को हजारों भक्तों द्वारा दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि जिनकी आंखों में कोई दिक्कत आ जाती है तो यहां पर लगा हुआ 1800 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ का दूध और यहां से निकला काजल आंखों में लगाने से लाभ होता है.

Intro:गोण्डा : 34 शक्ति पीठो के रूप में प्रचलित बाराही देवी मंदिर में देश विदेश से आते है भक्त,हजारो भक्त आकर मनोवांछित फल प्राप्त कर लौटे है अपने घर

Anchor: अखिल ब्रह्माण्ड में स्थापित 51 शक्तिपीठों में विख्यात माँ वाराही देवी की आराधना सतयुग के प्रथम चरण से ही की जा रही है। 34वें शक्तिपीठ के रूप में प्रचलित इस पीठ को कालांतर में उत्तरी भवानी के नाम से जाना गया और आज तक उनकी पूजा की जा रही है। जगत जननी माँ भगवती का यह धाम जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बेलसर ब्लाक में स्थित है। पुराणों में वर्णित है कि भगवान शिव की पत्नी सती के यज्ञ में आत्मदाह करने के बाद उनके शरीर को जब शंकर भगवान लेकर जा रहे थे तो श्रीहरि ने जगत कल्याण के लिये अपने चक्र से उनके पार्थिव शरीर को छिन्न भिन्न कर दिया था और उनके शरीर के अंग ब्रह्माण्ड के 51 स्थानों पर गिरे जो शक्ति पीठ बन गये। उन्हीं में से एक है वाराही देवी का ये स्थान 34 वा शक्तिपीठ है यहां पर माँ सती के पीछे के दो दांत गिरे थे जहां पर आज भी दो छिद्र मौजूद हैं जिनकी गहराई आज तक नही मापी जा सकी है। किवदंतियाँ प्रचलित है कि सालों पहले किसी ने ऐसा करने का प्रसास किया था और करीब 4000 मीटर धागा एक पत्थर में बांध कर डाला गया था तो उनकी देखने की शक्ति चली गई थी। यहाँ प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन करते हैं और दूर दराज से हजारो भक्त आकर मनोवांछित फल प्राप्त कर अपने घरों को लौट जाते है। पेश है एक ख़ास रिपोर्ट ,,,

V/o:1:  मां का उल्लेख पुराणों में सभी का कल्याण करने वाली देवी माँ के रूप में हुआ है। गोण्डा जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बेलसर ब्लाक के उमरी में स्थित वाराही देवी उत्तरी भवानी का इतिहास बहुत पुराना है।  यह भी बताया जाता है कि जब वाराह भगवान ने पृथ्वी को बचाने के लिये जब अवतार लिया था तो यहीं पर जगत कल्याण हेतु उनके आवाहन पर वाराही देवी भी अवतरित हुई थी। लोगों का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई सारी मन्नतें पूरी हो जाती है और यहां हर शुक्रवार व सोमवार को हजारों भक्तों द्वारा दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि जिनकी आंखों में कोई दिक्कत आ जाती है तो यहां पर लगा हुआ 1800 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ का दूध व यहां से निकला काजल आंखों में लगाने से लाभ होता है।

Byte:1: राघवराम ( मन्दिर के पुजारी )

V/o:2: इस मन्दिर में भक्तों का जमावड़ा लगता है यहां लोग अपनी तरह तरह की मुरादें लेकर आते है और सभी की मुरादे पूरी होती हैं। माता जी के भक्तो ने बताया कि यहां का बहुत बड़ महत्व है सच्चे मन से जो मांगो वह पूरा हो जाता है।

Byte:2:  राजू सिंह ( श्रद्धालु )
Byte:3: भक्त

Fvo:  तो आइये माँ वाराही की आराधना कर पुण्य कमाएं और अपने मनोवांछित फलों को प्राप्त करें।



अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Body:
अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.