गोंडा : जिले में मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. नगर कोतवाली के पांडेय बाजार चौकी क्षेत्र में दूधनाथ मंदिर के पास बकरी के लिए चारा खरीदने निकले चार लोगों को बेकाबू मिल्क वैन रौंद दिया. इसके बाद वैन पेड़ से टकरा गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने हदासे में जान गंवाने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.
बकरी के लिए चारा खरीदने निकले थे सभी
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी जन्नत (50), मोहमद इशार (55), सफीकुन निशा (60) और बाईपास मुन्ननन खां चौराहा निवासी मो. नईम (55) बकरी के लिए चारा खरीदने निकले थे. सड़क किनारे गली के पास सभी खड़े हुए थे. इसी दौरान चौक बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित हो गई और चारों लोगों को कुचलते हुए खड़ी स्कूटी से टकराने के बाद पेड़ से भिड़ गई. हादसे में जन्नत और मो. नईम की मौके पर ही मौत हो गई. घायल मो. इसहाक, सफीकुन निशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया
घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया. घटना से लोगों में हड़कंप पुलिस ने वैन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजाबाद रोड पर वैन ने अनियंत्रित होकर चार लोगों कुचल दिया. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.