गोण्डा: गोण्डा-बहराइच मार्ग पर सहजनवा गांव के पास मजदूरी करके बाइक से घर जा रहे तीन मजदूरों को टैंकर ने रौंद दिया. दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूरों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. वहीं दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, कौडिया थाना क्षेत्र के गोण्डा-बहराइच मार्ग पर सहजनवा गांव के पास मजदूरी करके बाइक से घर वापस लौट रहे तीन मजदूरों को बहराइच की तरफ से आ रहे टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी. दुर्घटना में 45 वर्षीय मिथिलेश और 30 वर्षीय लल्लू मौर्य निवासी ककरा मोहम्मदपुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय दिनेश कुमार ओझा गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. मजदूरों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने घायल दिनेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनास्थल से टैंकर को कब्जे में ले लिया है. शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.