गोण्डा: जिले में परसपुर कस्बे में दो पक्षों के जमीनी विवाद में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद नाराज लोग सड़क पर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से नहीं हटे. इसपर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगो पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. लाठीचार्ज में घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है. एसपी ने पूरे मामले में सीओ को जांच के आदेश दिए हैं. प्रदर्शनकारियों पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में मस्जिद के पास जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. इसका मुकदमा हाईकोर्ट में चल रहा है. जमीन पर यथास्थिति रखने का कोर्ट का आदेश है. इसके बावजूद राजेश कुमार कौशल पुत्र ताराचंद व बबलू पुत्र अब्दुल हाफिज में विवाद हो गया. मारपीट के बाद परसपुर बाजार में दोनों पक्षों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क पर जाम लगाते लोगों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को सड़क से हटाया.
पुलिस के लाठीचार्ज से प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई. स्थानीय पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है. वहीं, मारपीट में राजेश कुमार कौशल पुत्र ताराचंद घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने बबलू पुत्र अब्दुल हाफिज निवासी बड़ी मस्जिद, रईस पुत्र अब्दुल मजीद निवासी थाना तरबगंज, जमील अख्तर पुत्र शमीम अहमद निवासी बड़ी मस्जिद, मोहम्मद के फूल पुत्र गुलाम वारिस निवासी मछली मंडी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढे़ं:रामपुर डबल मर्डर में 8 लोगों को उम्रकैद, जमीन विवाद में दी थी वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष सड़क जाम कर रहे प्रदर्शन कर रहे थे.जमीन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. 4 लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण में सीओ को जांच के आदेश दिए गए हैं. सीओ इस मामले में जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप