ETV Bharat / state

मधुमक्खियों के हमले से दो बच्चों की मौत, दादी को भी किया घायल - मधुमक्खियों के हमले में बच्चों की मौत

गोंडा में मधुमक्खियों के हमले से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, बच्चों की दादी भी घायल हो गईं. दादी बच्चों को लेकर सरकारी राशन की दुकान पर जा रही थीं. इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:25 PM IST

गोंडा: जिले में मनकापुर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव में मंगलवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब मधुमक्खियों के हमले से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई. सगे भाइयों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. यही नहीं बच्चों की दादी को भी मधुमक्खियों ने काट लिया. दादी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चों के पिता बाहर रहते हैं.

गोंडा में बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोंडा में बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र मदनापुर गांव निवासी विश्वनाथ शुक्ला के दो बच्चे थे. इनका नाम युग शुक्ला और योगेश शुक्ला था. दोनों की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई. विश्वनाथ शुक्ला की 60 वर्षीय मां उत्तम देवी बच्चों को लेकर सरकारी राशन की दुकान पर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों भाई युग (6) और योगेश (4) घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. वहीं बच्चों की दादी उत्तम देवी भी घायल हो गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मधुमक्खियों के काटने से बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा. नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक दोनों बच्चों के पिता विश्वनाथ शुक्ला दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. परिजनों ने बच्चों की मौत और दादी के घायल होने की सूचना विश्वनाथ शुक्ला को दी. एसडीएम ने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद ही पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर

गोंडा: जिले में मनकापुर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव में मंगलवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब मधुमक्खियों के हमले से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई. सगे भाइयों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. यही नहीं बच्चों की दादी को भी मधुमक्खियों ने काट लिया. दादी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चों के पिता बाहर रहते हैं.

गोंडा में बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोंडा में बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र मदनापुर गांव निवासी विश्वनाथ शुक्ला के दो बच्चे थे. इनका नाम युग शुक्ला और योगेश शुक्ला था. दोनों की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई. विश्वनाथ शुक्ला की 60 वर्षीय मां उत्तम देवी बच्चों को लेकर सरकारी राशन की दुकान पर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों भाई युग (6) और योगेश (4) घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. वहीं बच्चों की दादी उत्तम देवी भी घायल हो गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मधुमक्खियों के काटने से बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा. नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक दोनों बच्चों के पिता विश्वनाथ शुक्ला दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. परिजनों ने बच्चों की मौत और दादी के घायल होने की सूचना विश्वनाथ शुक्ला को दी. एसडीएम ने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद ही पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.