ETV Bharat / state

तीन साल के मासूम का मिला शव, हत्या की आशंका - बच्चे की हत्या

यूपी के गोण्डा जिले में मंगलवार की रात तीन साल के मासूम का शव घर से कुछ दूर बरामद किया गया. मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

हत्या की आशंका
हत्या की आशंका
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:20 PM IST

गोण्डा: जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को तीन वर्षीय मासूम का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी ओर परिजनों ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है.

धारदार हथियार से की गई हत्या

मामला मनकापुर कोतवाली इलाके अंतर्गत हरना टायर गांव का है. मंगलवार शाम सात बजे रामबाबू वर्मा की पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे को तखत पर लिटाकर खाना बनाने चली गई. इस बीच मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद घर से कुछ दूरी पर मासूम का शव बरामद किया गया. उसका गला धारदार हथियार से काट दिया गया था. परिवार के लोगों ने रंजिश के कारण बड़े पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस कर रही जांच

प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस जांच में जानवर के काटने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गोण्डा: जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को तीन वर्षीय मासूम का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी ओर परिजनों ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है.

धारदार हथियार से की गई हत्या

मामला मनकापुर कोतवाली इलाके अंतर्गत हरना टायर गांव का है. मंगलवार शाम सात बजे रामबाबू वर्मा की पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे को तखत पर लिटाकर खाना बनाने चली गई. इस बीच मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद घर से कुछ दूरी पर मासूम का शव बरामद किया गया. उसका गला धारदार हथियार से काट दिया गया था. परिवार के लोगों ने रंजिश के कारण बड़े पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस कर रही जांच

प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस जांच में जानवर के काटने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.