गोंडा: उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे जिले के बालपुर के सोनहरा गांव के तीन युवकों की शनिवार सुबह शाहजहांपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतकों मे दो सगे भाई शामिल हैं. शाहजहांपुर के बरेली मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
- कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के नीरज तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, चंदन मिश्रा, पाल तिवारी व श्रीप्रकाश तिवारी शुक्रवार को अपने निजी कार से केदारनाथ के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे.
- कार को नीरज तिवारी चला रहा था.
- शनिवार की भोर में वह शाहजहांपुर के बरेली मोड़ पर पहुंचा.
- बरेली मोड़ पर नीरज कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
- इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे में सगे भाइयों समेत 3 की मौत
- इस हादसे में कार में सवार सगे भाइयों दुर्गेश मिश्रा व चंदन मिश्रा समेत नीरज तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई.
- पाल तिवारी व श्रीप्रकाश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को खाई से बाहर निकाला.
- इसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
- पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.