गोण्डा : जिले में बुधवार को पुलिस ने नशीले पदार्थों ( गांजा, भांग व शराब) की अवैध रूप से बिक्री करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की. अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में कोतवाली नगर पुलिस ने रानीबाजार ददुआ बाजार में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मौके से 37 किलो गांजा व भांग 1.60 क्विंटल बरामद की. साथ ही 1,76,130 रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है.
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
जिले में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश में अवैध मादक पदार्थ व शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाली पुलिस ने शहर के पॉश इलाके सोनार गली ददुआ बाजार मोहल्ले में छापेमारी की. अवैध मादक पदार्थ की सूचना पर मोहन पंजाबी के घर छापेमारी की तो मौके से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि सोनार गली में मोहन पंजाबी के घर पर छापेमारी की गई तो मौके से राजन ,अक्षय कुमार, रामराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इनके कब्जे से 37.200 किलो अवैध गांजा, 66.500 किलो भांग दानेदार, 07.200 किलो भांग पिसा हुआ पुड़िया में, 61. 800 किलो पिसा भांग बोरे में, 26.700 किलो भांग गोला (काला रंग), 03 इलेक्ट्रानिक तराजू, अंग्रेजी शराब की 63 बोतल, बिक्री की नकदी 1,76,130 रुपए व 04 मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग अमित जायसवाल व लक्ष्मी नरायण के लिए काम काम करते हैं.
नशीले पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार, 1.76 लाख रुपए बरामद - crime in gonda
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. रानीबाजार इलाके में छापा मारकर एक घर से 37 किलो गांजा व 1.60 क्विंटल भांग बरामद की. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गोण्डा : जिले में बुधवार को पुलिस ने नशीले पदार्थों ( गांजा, भांग व शराब) की अवैध रूप से बिक्री करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की. अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में कोतवाली नगर पुलिस ने रानीबाजार ददुआ बाजार में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मौके से 37 किलो गांजा व भांग 1.60 क्विंटल बरामद की. साथ ही 1,76,130 रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है.
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
जिले में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश में अवैध मादक पदार्थ व शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाली पुलिस ने शहर के पॉश इलाके सोनार गली ददुआ बाजार मोहल्ले में छापेमारी की. अवैध मादक पदार्थ की सूचना पर मोहन पंजाबी के घर छापेमारी की तो मौके से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि सोनार गली में मोहन पंजाबी के घर पर छापेमारी की गई तो मौके से राजन ,अक्षय कुमार, रामराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इनके कब्जे से 37.200 किलो अवैध गांजा, 66.500 किलो भांग दानेदार, 07.200 किलो भांग पिसा हुआ पुड़िया में, 61. 800 किलो पिसा भांग बोरे में, 26.700 किलो भांग गोला (काला रंग), 03 इलेक्ट्रानिक तराजू, अंग्रेजी शराब की 63 बोतल, बिक्री की नकदी 1,76,130 रुपए व 04 मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग अमित जायसवाल व लक्ष्मी नरायण के लिए काम काम करते हैं.