गोंडा: जिले के एक युवक ने शादी के बाद अपनी दुल्हन को उड़न खटोले से लेकर गांव पहुंचा तो देखने भीड़ उमड़ पड़ी. जिले में ही नहीं पूरे मंडल में पहली बार हेलीकॉप्टर से दुल्हन आने पर देखने के लिए लोग उत्सुक नजर आए. तय समय पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हुआ तब भी लोग डटे रहे.
![हेलीकॉप्टर से उतरती दुल्हन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-12-2023/up-gon-01-marriage-after-dulha-dulhan-rich-in-gonda-rtu-up10012_16122023194406_1612f_1702736046_881.jpg)
जानकारी के मुताबिक, विकास खंड छपिया के असनहरा गांव निवासी ओम प्रकाश के बेटे दीपक वर्मा की शादी 15 दिसंबर को कन्नौज के कीरतपुर निवासी वीर विक्रम सिंह कटियार की बेटी शिवा कटियार के साथ हुई है. शादी के अगले दिन दीपक अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से विदाई कराकर गांव पहुंचा. हेलीकॉप्टर छपिया के जेआर राम सुरेमन बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में 3 बजे लैंड हुआ. छपिया में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान फायर व पुलिस विभाग के जवान मौजूद रहे. पहले एक बजे तक हेलीकॉप्टर को लैंड होना था. लेकिन दिल्ली में कोहरा होने के कारण उड़ान भरने में देरी हुई.
![कार से अपने गांव जाते दूल्हा-दुल्हन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-12-2023/up-gon-01-marriage-after-dulha-dulhan-rich-in-gonda-rtu-up10012_16122023194406_1612f_1702736046_168.jpg)
बता दें कि असनहरा गांव निवासी ओम प्रकाश वर्मा हरियाणा के रेवाड़ी में एक कंपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर तैनात हैं. वहीं, दूल्हा दीपक वर्मा नोएडा में अपनी कंपनी चलाता है. जबकि दुल्हन शिवा कटियार बीटेक की पढ़ाई पूरी कर मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत है. दूल्हे ने प्राइवेट एयरलाइन्स दिल्ली की सात सीटर हेलीकॉप्टर को 12 लाख रुपये में बुक किया था. जिसे विनम कटारिया, अभिनव त्रिपाठी सहित तीन लोग पायलेटिंग कर रहे थे. दिल्ली से गोंडा पहुंचने में हेलीकॉप्टर को लगभग एक घंटे समय लगा और 190 लीटर ईंधन खर्च हुआ.