गोंंडा: देश में पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के मूल्य में लगातार वृद्धि के विरोध में आजगोंडा जिले में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. बढ़ती महंगाई को लेकर तहसील मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद सपा ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि व अन्य कई मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
दाम बढ़ने से जनता परेशान
सपा जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि जिस तरीके से प्रदेश में लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. उससे जनता परेशान हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आमजनमानस का खासा प्रभावित हो रहा है. कोरोना संक्रमण ने लोगों की आमदानी पर खासा असर डाला है. इसलिये पेट्रोल पदार्थों के दाम घटने चाहिए. वहीं, लाल टोपी के सवाल पर जवाब देते आनंद स्वरूप ने कहा कि लाल टोपी क्रांति की प्रतीक है.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ: डीजल, पेट्रोल ने बिगाड़ा जनता की जेब का गणित