ETV Bharat / state

खेत में छुट्टा जानवर भगा रहा बेटा आया करंट की चपेट में, बचाने में पिता की भी मौत - गोंडा खेत करंट पिता पुत्र मौत

गोंडा में खेत में छुट्टा जानवर भगाने के दौरान पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 8:42 PM IST

गोंडा में करंट की चपेट में पिता-पुत्र की मौत

गोंडा : जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर गांव में एक दर्दनाक घटना में पिता-पुत्र की जान चली गई. खेत की सिंचाई में लगा बेटा छुट्टा जानवर घुस आने पर भगाने लगा. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की गुजर रही लाइन के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गया. बेटे को बचाने के लिए पिता पहुंचा तो वह भी करंट की जद में आया और दोनों की मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गांव में राघवेंद्र सिंह (48) बेटे विपिन (25) के साथ खेत में पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान कुछ छुट्टा जानवर खेत में आ गए. यह देख विपिन जानवर भगाने के लिए आगे बढ़ा. इस दौरान 11 लाइन के पोल पर हाथ रखते ही विपिन करंट ने चपेट में ले लिया. यह देख पिता बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. मांग की कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उचित मुआवजा मिले.
सीओ चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : जान बची तो लाखों पाए! चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, RPF जवान ने खींचकर बचाया; VIDEO

यह भी पढ़ें : युवक की आत्महत्या मामले में 25 दिन बाद पुलिस ने की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

गोंडा में करंट की चपेट में पिता-पुत्र की मौत

गोंडा : जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर गांव में एक दर्दनाक घटना में पिता-पुत्र की जान चली गई. खेत की सिंचाई में लगा बेटा छुट्टा जानवर घुस आने पर भगाने लगा. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की गुजर रही लाइन के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गया. बेटे को बचाने के लिए पिता पहुंचा तो वह भी करंट की जद में आया और दोनों की मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गांव में राघवेंद्र सिंह (48) बेटे विपिन (25) के साथ खेत में पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान कुछ छुट्टा जानवर खेत में आ गए. यह देख विपिन जानवर भगाने के लिए आगे बढ़ा. इस दौरान 11 लाइन के पोल पर हाथ रखते ही विपिन करंट ने चपेट में ले लिया. यह देख पिता बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. मांग की कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उचित मुआवजा मिले.
सीओ चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : जान बची तो लाखों पाए! चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, RPF जवान ने खींचकर बचाया; VIDEO

यह भी पढ़ें : युवक की आत्महत्या मामले में 25 दिन बाद पुलिस ने की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.