गोंडा: जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के बलदेव पंडितपुरवा गांव में मंगलवार को भरी पंचायत में सेना के एक जवान को दबंगों ने गोली मार दी. गोली चलने से पंचायत में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़ा तो वह भाग निकले. भाग रहे हमलावरों की बाइक मौके पर ही छूट गई. वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
दो पक्षों के बीच फायरिंग में एक घायल
- जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला शिवबक्श सिंह छत्तीसगढ़ में सेना में तैनात हैं. शिवबक्श सिंह रविवार को वह छुट्टी पर गांव आए थे.
- गांव मे तीन दिन पहले मोबाइल चार्जिंग को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया था.
- इस मामले को सुलझाने के लिए बलदेव पंडितपुरवा गांव मे पंचायत बुलाई गई थी.
- इसी बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने सेना के जवान शिवबक्श को गोली मार दी.
- गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- ग्रामीणों ने हमला करने वाले लोगों को ललकारा तो वह भागने लगे.
- इस भगदड़ मे हमलावर पक्ष की मोटरसाईकिल मौके पर छूट गई.
दो पक्षों मे हुए विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत मे एक बार फिर से विवाद हो गया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक सेना मे तैनात बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मौके से आरोपियों की बाइक बरामद की है और तीन लोगों को हिरासत मे लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंडा