गोंडाः जिले में धर्मगुरू मीना शाह के निधन के बाद पहुंचे शिवपाल यादव ने उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी. सपा से अलग हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल ने यहां पर निजी शिक्षण संस्थान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही बाबा मीना शाह को याद करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में योगी सरकार पर जमकर बरसे.
'लव जिहाद कानून के साथ नैतिकता का पाठ जरूरी'
लव जिहाद के खिलाफ कानून के पक्ष में भी शिवपाल दिखे. शिवपाल ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कानून के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का भी होना बेहद जरूरी है. शिवपाल ने आगे साफ किया कि बिना नैतिक शिक्षा के कानून बनने से कुछ नहीं होगा.
'प्रसपा का सपा से होगा एलाइंस'
वहीं आगे के राजनैतिक सफर के सवाल पर शिवपाल बोले कि समाजवादी पार्टी के साथ पार्टी का एलायंस होगा. सपा के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी सरकार पर भी शिवपाल ने तंज कसा और कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. शिवपाल ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है. वहीं भाजपा के खिलाफ जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और जब तक भाजपा हटेगी नहीं तब तक देश और प्रदेश के हालात सुधरेंगे नहीं.
सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जिले के इटियाथोक में एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार के 100 दिनो में भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावों पर चुटकी ली. चुटकी लेते समय मंच से सपा सरकार में भ्रष्टाचार की रेट लिस्ट बता डाली. शिवपाल ने कहा कि सपा सरकार में जो काम 100-500 रुपये या 1000 रुपये में हो जाता था. आज दारोगा 10 हजार रुपये से नीचे बात नहीं करता. शिवपाल यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि अगर झूठी रिपोर्ट लिख गई है और उसे हटवानी हो तो 50 हजार से एक लाख रुपये लगते हैं.