ETV Bharat / state

गोण्डा: काजरी तीज पर शिव मंदिरों के कपाट रहेंगे बंद, घरों में होगी पूजा

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:41 AM IST

गोण्डा जिले में कोरोना के मद्देनजर कजरी तीज के अवसर पर दो प्रमुख शिव मन्दिर बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर व बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. वहीं मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि घर में रहकर ही पूजा अर्चना करें.

शिवालय बंद
शिवालय बंद

गोण्डा: देश में वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष कई त्योहारों पर इसका असर देखा गया है. महामारी के कारण त्योहारों का रंग थोड़ा फीका हुआ है. जिले में कजरी तीज के मौके पर दो प्रमुख शिव मन्दिर बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर व बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे व जलाभिषेक पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा. जिसके लिए बाकायदा मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए अपील की है. इसके साथ ही आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और मंदिर पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं.

कजरी तीज पर मंदिर के कपाट बंद
कजरी तीज के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरयू नदी से जल लाकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते थे. पर इस बार कोरोना के चलते जिले के दो प्रमुख मंदिर बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर व बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. इसके साथ ही जलाभिषेक पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दोनों प्रमुख मंदिरों के महंत ने इसके लिए अपील भी की है और कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है. लोग अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना करें और सुरक्षित रहें.

गोण्डा: देश में वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष कई त्योहारों पर इसका असर देखा गया है. महामारी के कारण त्योहारों का रंग थोड़ा फीका हुआ है. जिले में कजरी तीज के मौके पर दो प्रमुख शिव मन्दिर बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर व बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे व जलाभिषेक पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा. जिसके लिए बाकायदा मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए अपील की है. इसके साथ ही आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और मंदिर पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं.

कजरी तीज पर मंदिर के कपाट बंद
कजरी तीज के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरयू नदी से जल लाकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते थे. पर इस बार कोरोना के चलते जिले के दो प्रमुख मंदिर बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर व बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. इसके साथ ही जलाभिषेक पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दोनों प्रमुख मंदिरों के महंत ने इसके लिए अपील भी की है और कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है. लोग अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना करें और सुरक्षित रहें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.