गोण्डा: जनपद में गुरूवार को कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है. लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या दो हो गई है.
कोरोना से संक्रमित युवक इटियाथोक थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह 29 मार्च को दिल्ली से अपने गांव लौटा था. बीते 17 अप्रैल को जनता इंटर कालेज में युवक को क्वारंटाइन कर जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. गुरुवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने संक्रमित युवक को लेवल-1 के अस्पताल मे भर्ती करा दिया है और जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है. क्वारंटाइन सेंटर को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
प्रभावित इलाका हुआ सील
डीएम डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि एक लंबित जांच रिपोर्ट आज मिली है, जिसमे एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक की पहचान कर ली गई है और उसे पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था. युवक को लेवल 1 अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है. प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पीड़ित युवक के परिजनों को भी आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर मे रह रहे लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी.