गोण्डा: कोविड-19 को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. लोगों से घर में रहने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली रियायत के बाद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिससे कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा टूट रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक आगे आए हैं.
बता दें कि जिले में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने सड़कों पर कोरोना की रंगोली व पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया है. साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. एक स्वयंसेवक ने बताया कि जयनारायण चौराहा, बड़गांव चौराहा, गुरु नानक चौराहा पर पेंटिंग बना रहे हैं. जिसमें कोरोना के प्रतीक चिन्ह के साथ लोगों को जागरूक रहने और 'कोरोना हारेगा गोंडा जीतेगा' स्लोगन लिखा गया है.
पेंटिंग बनाकर छात्रा समाज को दे रही संदेश
वहीं इस पेंटिंग को बनाने वाली आरएसएस की स्वयंसेवक निधि का कहना है कि समाज से कोरोना को खत्म करने के लिए रंगोली बना रहे हैं. साथ ही हमारा उद्देश्य है कि लोगों को सड़कों पर निकलने से रोका जाए.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214
क्या कहते हैं आरएसएस के स्वयंसेवक
वहीं जब इस बारे में आरएसएस के स्वयंसेवक रजनीश से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आरएसएस के माध्यम से हो रहा है. साथ ही बताया कि रंगोली बनाने के लिए हमने सड़कों को इसलिए चुना है, क्योंकि अभी भी लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. साथ ही सड़कों पर निकल रहे हैं. इसलिए हमने रंगोली के माध्यम ने उन सब लोगों को संदेश दिया है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें.