गोंडा: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक दो मंजिला मकान में ब्लास्ट होने से छत गिर गई. हादसे के दौरान घर में मौजूद एक महिला की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रेस्क्यू किया. पुलिस ने घायल बेटे को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक देखे डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. एसपी आकाश तोमर के मुताबिक संदिग्ध हालत में घर मे विस्फोट हुआ है. घटना की जांच की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि संचरही मोहल्ले में घर में विस्फोट हुआ था. जिसमें घर की दो मंजिला छत ढह गई थी. पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू क्यों कर मलबे में दबे मां-बेटे को बाहर निकाला गया. जिसमें महिला की मौत हो गई है. वहीं, बेटा गंभीर रूप से घायल है. जिसको इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. पुलिस मौके पर रेस्क्यू में जुट गई है. प्रथम दृष्टया की जांच में सिलेंडर ब्लास्ट लग रहा है. लेकिन, स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में अवैध पटाखे का काम भी हो रहा था. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. मकान मालिक का नाम मोहम्मद सईद बताया जा रहा है. वहीं मृतक महिला का नाम सदरुन्निशा (52) है. जबकि घायल बेटे का लखनऊ रेफर कर दिया गया है.