ETV Bharat / state

गोंडा: प्रिंसिपल ने छात्र को चरित्रहीन बताकर दे दी टीसी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बच्चों के मामूली विवाद के बाद एक छात्र को प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने चरित्रहीन करार देते हुए टीसी जारी कर दी. इससे छात्र का दाखिला अन्य स्कूलों में नहीं हो पा रहा है.

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 8:17 AM IST

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

गोंडा: जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में एक बच्चे को सरकारी स्कूल ने चरित्रहीन घोषित कर दिया. बच्चे को अभद्र, आचरणहीन और चरित्रहीन बताया गया. मामूली विवाद, मारपीट और स्थानीय राजनीति के चलते बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. जहां एक ओर मासूम बच्चा और उसका परिवार स्कूल के शिक्षकों की इस कार्रवाई से दुखी है. वहीं अन्य स्कूलों में एडमीशन न हो पाने को लेकर डरा हुआ है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.


क्या है पूरा मामला

  • मामला गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है.
  • यहां गुरुजनों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर एक छात्र को चरित्रहीन बता दिया.
  • मासूम छात्र इस वजह से काफी डरा और सहमा हुआ है.
  • छात्र का कहना है कि उसका दाखिला अब किसी भी स्कूल में नहीं हो पा रहा है.
  • अभिभावक का कहना है कि शिक्षकों ने मासूम को मारा-पीटा और जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने बच्चे को टीसी थमा दी.
  • उन्होंने कहा कि टीसी पर बच्चे का भविष्य भी लिख दिया. अब न अफसर उनकी सुन रहे हैं और न ही छात्र की पिटाई पर पुलिस कोई सुनवाई कर रही है.
  • पुलिस मारपीट मामले पर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.

गोंडा: जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में एक बच्चे को सरकारी स्कूल ने चरित्रहीन घोषित कर दिया. बच्चे को अभद्र, आचरणहीन और चरित्रहीन बताया गया. मामूली विवाद, मारपीट और स्थानीय राजनीति के चलते बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. जहां एक ओर मासूम बच्चा और उसका परिवार स्कूल के शिक्षकों की इस कार्रवाई से दुखी है. वहीं अन्य स्कूलों में एडमीशन न हो पाने को लेकर डरा हुआ है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.


क्या है पूरा मामला

  • मामला गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है.
  • यहां गुरुजनों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर एक छात्र को चरित्रहीन बता दिया.
  • मासूम छात्र इस वजह से काफी डरा और सहमा हुआ है.
  • छात्र का कहना है कि उसका दाखिला अब किसी भी स्कूल में नहीं हो पा रहा है.
  • अभिभावक का कहना है कि शिक्षकों ने मासूम को मारा-पीटा और जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने बच्चे को टीसी थमा दी.
  • उन्होंने कहा कि टीसी पर बच्चे का भविष्य भी लिख दिया. अब न अफसर उनकी सुन रहे हैं और न ही छात्र की पिटाई पर पुलिस कोई सुनवाई कर रही है.
  • पुलिस मारपीट मामले पर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.
Intro:गोण्डा : बच्चो के मामूली विवाद के बाद क्लास 5 के छात्र को प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चे को चरित्रहीन लिखकर दी टीसी

Anchor: खबर गोंडा से हैं। राजधानी लखनऊ से सटे गोंडा जिले मे कक्षा 5 के एक बच्चे को सरकारी स्कूल नें चरित्रहीन घोषित कर दिया। जी हाँ आर्यावर्त मे गुरू को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है और ऐसा माना जाता है की गुरू अपने शिष्य का बुरा कभी नहीं चाहता है। वहीं इससे उलट गोंडा जिले मे 9 साल के बच्चे को अभद्र, आचरणहीन और चरित्रहीन लिख दिया। मामूली विवाद, मारपीट और स्थानीय राजनीति के चलते बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जहां एक ओर मासूम बच्चा और उसका परिवार स्कूल के शिक्षकों की इस कार्रवाई से व्यथित है और अलग स्कूल मे एडमीशन न हो पाने को लेकर डरा हुआ है वहीं जिले के जिम्मेदार अफसर जाँच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं। एक रिपोर्ट......

V/o: यह है गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय चतरौली जहाँ के गुरुजनों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर 9 साल के कक्षा 5 के मासूम छात्र किशन कुमार सिंह को चरित्रहीन बता दिया। हमारे संविधान मे भी किसी का चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए चाहे पुलिस हो या फिर मजिस्ट्रेट हो तमाम पहलुओं और मापदण्डों से होकर गुजरती है मगर यहाँ तो शिक्षकों ने पल भर मे ही मासूम का चरित्र बता दिया और उसके भविष्य का फैसला भी कर दिया। मासूम किशन अब डरा सहमा सा घर मे पढ़ाई कर रहा है और उसका कहना है की उसका दाखिला अब किसी भी स्कूल मे नहीं हो पा रहा है।

Byte: किशन कुमार सिंह, छात्र।

V/o: जब बच्चे के अलावा छात्र के अभिभावकों से बात की तो उनका दर्द सामने आ गया। परिजनो ने बताया की शिक्षकों ने मासूम को मारा पीटा और जब इसकी शिकायत की गई तो उनको बच्चे के टीसी थमा दी वहीं टीसी पर बच्चे का भविष्य भी लिख दिया अब न अफसर उनकी सुन रहे हैं और न ही छात्र की पिटाई पर पुलिस कोई सुनवाई कर रही हैं।

Byte: धर्मेन्द्र सिंह, छात्र के पिता।

V/o: वहीं जिले के अफसरों से बात की गई तो प्रशासन कार्रवाई और पुलिस मारपीट मामले पर विधिक कार्रवाई की बात कर रहा है

Byte: महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
Byte: नितिन बंसल, जिलाधिकारीBody:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.