ETV Bharat / state

हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

गोण्डा जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीम ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है, पुलिस की इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
डीजल चोर गैंग
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:47 PM IST

गोण्डा: जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीम ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है. ये गिरोह सड़कों के किनारे ढ़ाबों पर खड़े बड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे. चोरों के पास से चोरी किया हुआ 590 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

जिले में पुलिस को हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी होने की शिकायत लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का खुलासा कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिस को चोरों के पास से दो अवैध असलहा, दो चार पहिया वाहन और 590 लीटर अवैध डीजल भी बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग हाईवे के किनारे ढाबों पर खड़ी बस ट्रक से मौका पाकर डीजल चोरी करते थे. उस डीजल को सस्ते रेट में बेचकर रुपये कमाते थे.

यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन पर SC ने यूपी सरकार से तीन दिन में मांगा जवाब

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की टीम ने हाईवे और सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में से दो चोरी करने का काम करते थे. जबकि, एक आरोपी चोरी का डीजल बेचने का काम करता था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोण्डा: जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीम ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है. ये गिरोह सड़कों के किनारे ढ़ाबों पर खड़े बड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे. चोरों के पास से चोरी किया हुआ 590 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

जिले में पुलिस को हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी होने की शिकायत लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का खुलासा कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिस को चोरों के पास से दो अवैध असलहा, दो चार पहिया वाहन और 590 लीटर अवैध डीजल भी बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग हाईवे के किनारे ढाबों पर खड़ी बस ट्रक से मौका पाकर डीजल चोरी करते थे. उस डीजल को सस्ते रेट में बेचकर रुपये कमाते थे.

यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन पर SC ने यूपी सरकार से तीन दिन में मांगा जवाब

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की टीम ने हाईवे और सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में से दो चोरी करने का काम करते थे. जबकि, एक आरोपी चोरी का डीजल बेचने का काम करता था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.