गोण्डाः जिले की पुलिस और एसओजी की टीम ने जेसीबी चोरी में शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया है. इनके पास से 27 लाख रुपये की जेसीबी मशीन के साथ अवैध तमंचा बरामद किया गया है. बीते 15 अगस्त को कस्बे से जेसीबी की चोरी हो गई थी. जिसके बाद इसकी करनैलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर जेसीबी मशीन के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसलस जिले के थाना करनैलगंज क्षेत्र के तहत वेद प्रकाश सिंह पुत्र सूर्यबक्श सिंह निवासी बतौरा बख्तावर सिंह, जिला गोण्डा की 15 अगस्त को जेसीबी मशीन चोरी हो गयी थी. जिसके सम्बन्ध में वादी 24 अगस्त को करनैलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज और प्रभारी एसओजी को इस घटना के खुलासा के निर्देश दिये थे. जिसके बाद करनैलगंज थाना और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की जेसीबी को 3 दिनों के भीतर बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 15 अगस्त को जेसीबी की चोरी की घटना हुई. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर स्थानीय थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 2 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की जेसीबी को बरामद कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर के पास से 1 अवैध तमंचा और 1 कारतूस भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच का अफसर बन संदीप ने की थी लूट, मैनपुरी में किया सरेंडर, रिमांड पर लेने के बाद उगले राज
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी जाकिर ने बताया कि वो जेसीबी का ड्राइवर है. रगडगंज बलरामपुर क्षेत्र में जेसीबी चलाता रहा हूं. अपने बहनोई गुलजार के यहां आना-जाना लगा रहता था. जहां पर यह जेसीबी मशीन खड़ी रहती थी. जिसे देखकर मुझे लालच आ गया था. इसीलिए मैने अपने साथियों के साथ मिलकर इसको चोरी कर लिया था. इसकी नम्बर प्लेट बदलकर बेचने हेतु बाराबंकी ले जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तार हो गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.