गोंडा: जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और स्वाट टीम ने जिले में चल रहे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. इसमें तीन तस्कर को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हो पाई है. उनके कब्जे से पुलिस ने एक कुंतल 65 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 42 लाख बताई जा रही है. यह गिरोह पिछले काफी दिनों से जनपद में गांजे का तस्करी कर व्यापार कर रहा था.
तीन शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
यह 3 शातिर अन्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर अंकित मिश्रा, अजय कुमार और नईम है, जो पिछले काफी दिनों से जिले में तस्करी कर मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: घर में मिला मां-बेटी का कंकाल, जांच में जुटी पुलिस